रीवा संभाग में समर्थन मूल्य पर 6.40 लाख टन गेंहू उपार्जन का अनुमान
रीवा . रीवा संभाग के सभी जिलों में वर्तमान रबी सीजन में गेंहू की फसल अच्छी है। कुछ जिलों में पिछले तीन दिनों से हो रही वर्षा से फसल को कुछ नुकसान हुआ है। किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए संभाग भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में गेंहू का उपार्जन एक अप्रैल से 15 मई तक किया जाएगा। गेंहू उपार्जन के लिए 2125 रुपए प्रति Ïक्वटल की दर निर्धारित की गई है। संभाग में इस सीजन में 6 लाख 40 हजार टन गेंहू उपार्जन का अनुमान लगाया गया है।
रीवा संभाग के जिलों में सर्वाधिक 3 लाख 75 हजार गेंहू उपार्जन का अनुमान सतना जिले के लिए किया गया है। सतना जिले में पिछले वर्ष 2 लाख 53 हजार टन गेंहू का उपार्जन किया गया था। रीवा जिले में एक लाख 75 हजार टन गेंहू उपार्जन की संभावना है। जिले में गत वर्ष एक लाख 25 हजार टन गेंहू का उपार्जन किया गया था।
सीधी जिले में वर्तमान सीजन में 50 हजार टन गेंहू उपार्जन की संभावना है। जिले में गत वर्ष 36 हजार टन गेंहू की खरीद की गई थी। सिंगरौली जिले में 40 हजार टन गेंहू खरीद का अनुमान लगाया गया है। सिंगरौली में गत वर्ष 29 हजार टन गेंहू का उपार्जन समर्थन मूल्य पर किया गया था। गेंहू उपार्जन के लिए सभी खरीदी केन्द्रों में आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।