रीवा: संजय गांधी अस्पताल के बच्चा वार्ड में मनाई गयी विशेष कृष्ण जन्माष्टमी, नवजात शिशुओं सहित सभी ने किये नंदलाल के दर्शन
रीवा: कृष्णा जन्माष्टमी पुरे देश में धूमधाम और हर्षों उल्लास से मनाई गयी है।
इसी दौरान जिले के सबसे बड़े अस्पताल संजय गांधी अस्पताल में भी एक बड़ा ही मनोहारी वाक्या हुआ है।
दरअसल कृष्णा जन्माष्टमी के दिन अस्पताल के बच्चा वार्ड में नवजात शिशुओं सहित वहा मौजूद सभी लोगो ने कृष्णा के दर्शन किये है और जन्माष्टमी मनाई है।
आपको बता दें शहर में ही एक अनन्य कृष्णा भक्त रहते है पंडित अनुराग मिश्रा। अभी हाल ही में इनकी पत्नी को बच्ची हुयी। चिकित्स्कों ने बताया कि बच्ची का जन्म समय से पहले हुआ है इसलिए बच्ची को कुछ दिनों तक अस्पताल में रखना पड़ेगा। जिसके कारन पति पत्नी दोनों अस्पताल को ही आजकल घर बना लिए है।
अब ऐसे में संयोग कुछ ऐसा बना कि जन्माष्टमी पर्व आ गया जिसके कारण पं. अनुराग शास्त्री कुछ संशय में आ गए कि आखिर अब कैसे मनाये पर्व परन्तु फिर उन्होंने निर्णय लिया कि वो अब अस्पताल में ही कृष्णा जन्माष्टमी मनाएंगे।
उसी तारतम्य में श्रद्धा भाव से जन्माष्टमी के दिन वो श्री कृष्णा नंदलाल को अस्पताल ले गए और अपनी बच्ची के साथ वार्ड में मौजूद सभी नवजात शिशुओं को नंदलाल के दर्शन कराये साथ ही वहा मौजूद सभी लोगो और मेडिकल स्टाफ ने भी प्रभु के पावन दर्शन किये, नंदलाल का आशीर्वाद प्राप्त किया, प्रभु का वही जन्मोत्सव मनाया गया और प्रसाद वितरण किया गया।
आइये आपको दिखाते हैं वीडियो…