रीवा: शहर के नामी बड़े विद्यालय की तीन छात्राये हुई गायब ! अपहरण की आशंका
- नामी बड़े विद्यालय की है तीनो छात्राएं
- घर से कोचिंग के लिए थी निकली
- परिजनों को अपहरण की आशंका
- पुलिस विभिन्न एंगल पर कर रही खोजबीन
- परिजन बेहाल
- परिजन भी लगे है तलाश करने में
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अपहरण की घटना घटित हुई है। दरअसल तीन छात्राएं घर से कोचिंग के लिए निकली थी जो लौट कर नहीं आई जिसके बाद घरों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस के भी हाथ-पांव फूल उठे आनन-फानन में पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है बताया जाता है कि सिविल लाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत बृजमोहन धाम कॉलोनी की रहने वाली 3 बच्चियां लापता है।
रीवा: गौरतलब है कि शहर के नामी बड़े सरकारी विद्यालय की कक्षा आठवीं की तीन छात्राएं गायब हो गई हैं। आपको बता दें केंद्रीय विद्यालय की आठवीं कक्षा में अध्यनरत तीन छात्राएं जो घर से कोचिंग के लिए निकली थी परंतु घर वापस नहीं पहुंची। जब छात्राएं तय समय तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों को उनकी चिंता सताने लगी और उन्होंने अपने स्तर पर उनकी खोजबीन शुरू की। परंतु काफी प्रयासों के बाद भी जब परिजनों को छात्राओं की कोई मालूमात हासिल नहीं हुई तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त की है। तीनों छात्राओं के परिजन ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया है। वहीं वरिष्ठ अधिकारी भी बच्चों की तलाश के लिए हर संभव कोशिश करने के दिशा निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया है।
आपको बता दें कि पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर खोजबीन शुरू कर दिया है। पुलिस शहर के महत्वपूर्ण स्थानों के CCTV फुटेज खंगाल रही है। साथ ही अपहरण के साथ अन्य एंगल्स/बिन्दुओ पर भी जांच कर रही है। हलाकि खबर लिखे जाने तक सफलता हाथ नहीं लगी थी।
See Video: रीवा: चिड़ियाघर ,खन्धो, पुरवा फाल पहुंचे परिजन लापता छात्राओं का नहीं लगा सुराग
घर से कोचिंग के लिए निकली छात्राओं के परिजनों के हाल बेहाल हैं। पुलिस प्रशासन जहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश कर रहा है, तो वहीं परिजन भी अपने स्तर पर व्हाइट टाइगर सफारी, खंधो, पूर्वाफाल में तलाश कर रहे हैं। परन्तु छात्राओं का कही भी सुराग नहीं मिल पाया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को कुछ सुराग लगे हैं, जिसके आधार पर उन छात्राओं की तलाश कर रही है, तो वही परिजन अपने स्तर पर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के साथ-साथ पर्यटन और धार्मिक स्थानों पर तलाश कर रहे है। हलाकि खबर लिखे जाने तक कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है…
विराट 24 सभी से निवेदन करता है कि उक्त बच्चियां अगर किसी को कहीं दिखे तो उन्हें रोककर नजदीकी पुलिस को सूचना दें। ताकि परिजनों को बच्चियां मिल जाएँ।