रीवा: विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जागरूकता रैली का हुआ आयोजन, पढ़िए रैली में क्या रही खास बात
सुदीसा फाउंडेशन के पदाधिकारियों के साथ महिला अधिकारियों ने पूरे कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी
रीवा: माहवारी साक्षरता दिवस के अवसर पर सुदिशा फाउंडेशन एवं रीवा महिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता हेतु वाकेथॉन का किया गया आयोजन।
रीवा (शहर): “विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस” के अवसर पर महिला पुलिस प्रशासन रीवा एवं सुदिशा फाउंडेशन की टीम के द्वारा उपरोक्त विषय के सम्बंध में एक जागरूकता रैली का आयोजन गत दिवस स्थानीय शिल्पी प्लाज़ा परिसर में किया गया था।
रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में मौजूद माहवारी सम्बंधित झिझक को दूर कर लोगों में सही जानकारी उपलब्ध कराना था। उक्त कार्यक्रम में महिला पुलिस विभाग से मुख्य रूप से डीएसपी गायत्री तिवारी, महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा, एस आई सपना मिश्रा, एस आई सोनल झा, सूबेदार गीता प्रजापति एवं महिला पुलिस टीम, समाजसेवी परमजीत सिंह डंग, रीवा व्यापारी महासंघ से संजीव गुप्ता, राजीव पटेल एवम् अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
रैली का स्वागत समाजसेवी परमजीत सिंह डंग, बंसीलाल साहू एवं रीवा व्यापारी महासंघ द्वारा जगह-जगह किया गया।
सुदिसा फाउंडेशन और महिला पुलिस के तत्वाधान में एक जागरूकता रैली निकाली गई, यह रैली हॉस्पिटल चौराहा होते हुए सिरमौर चौराहा पहुंची और शहर का भ्रमण किया।
महिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माहवारी कोई कष्ट नही है और ना अभिशाप है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है जिस पर खुलकर बच्चियों से चर्चा होनी चाहिए। जागरूकता ना होने के चलते कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं, जिसके लिए युवतियों को जागरूक किया जा रहा है।