रीवा: विधायक राजेन्द्र शुक्ल व कलेक्टर ने पचमठा का किया भ्रमण, जीर्णोद्धार को लेकर दिया ये निर्देश

पचमठा आश्रम का जीर्णोंद्वार कार्य अंतिम चरण में, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लोकार्पण प्रस्तावित

पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल व कलेक्टर ने पचमठा का किया भ्रमण

 रीवा: शहर में पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व के पचमठा आश्रम का जीर्णोंद्वार कार्य अंतिम चरण में है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आगामी 27 जुलाई को विकास पर्व पर उनके रीवा जिले के भ्रमण के दौरान इसका लोकार्पण प्रस्तावित। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल एवं कलेक्टर ने पचमठा का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया तथा शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। 

 रीवा के पचमठा आश्रम के विषय में मान्यता है कि आदि शंकराचार्य अपने भारत भ्रमण के दौरान यहां आये थे जिनके कारण यह पाचवे मठ के तौर पर स्थापित है।

पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक शुक्ल के प्रयासों से पचमठा आश्रम का जीर्णोंद्वार किया जा रहा है, बीहर नदी के किनारे स्थित इस पचमठा आश्रम में भारत के चारों मठों की स्थापना की जा रही है साथ ही यहां के प्राचीन मंदिरों का पुर्नरूद्वार करके संपूर्ण परिसर को आकर्षक व सुंदर बनाया गया है निर्माणाधीन रिवर फ्रंट के किनारे स्थित पचमठा आश्रम के जीर्णोंद्वार से इसका प्राचीन वैभव पुन: लौट आया है और यहां आने से नैसर्गिक व आध्यात्मिक भाव आयेंगे।

पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने निर्माण एजेंसी को गेट सहित सभी कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि नियत तिथि में मुख्यमंत्री द्वारा इसका लोकार्पण कराया जा सके। इस दौरान आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह, कार्यपालन यंत्री एचके चतुर्वेदी सहित विभागीय अधिकारी व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *