Rewa: शिक्षकों ने रैली निकाल कर नियुक्ति दिनांक से बरिष्ठता और पुरानी पेशन हेतु मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा
चुनावी वर्ष है, सीएम सत्ता वापसी के लिए दिन रात जुटे है, योजनाओ की घोषणाए और उनके इम्प्लीमेंटेशन की मॉनिटरिंग खुद ही कर रहे है। तो वही दूसरी ओर
जिन भी लोगो या संस्थाओ की मांगे अब तक पूर्ण नहीं हुई है और लंबित है वो भी मौका भुनाने की कोशिश में है। इसी तारतम्य में मप्र में रोज धरने प्रदर्शन मोर्चे निकाले जा रहे है। इसी कड़ी में शिक्षको ने अपनी लंबित मांगो को सीएम के सामने ज्ञापन के रूप में रखा है। आइये आपको बताते है क्या कुछ हुआ है …
रीवा: अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रान्तीय आवाहन पर प्रदेश के सभी जिलो के साथ रीवा जिले में भी नियुक्ति दिनांक से बरिष्ठता और पुरानी पेंशन बहाली हेतु मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम हुजूर को सौपा गया।
यहाँ दृष्टव्य है कि इसके पूर्व अध्यापकों ने मानस भवन मे सम्मेलन कर सरकार को चेतावनी दी थी कि उनको नियुक्ति दिनांक से बरिष्ठता और पेशन बहाल की जाय अन्यथा वो आन्दोलन को बाध्य होगे इसी कड़ी में आज 11 सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया I
by Er Umesh Shukla for ‘Virat24’ news