
राम नवमी उत्सव समिति की आवश्यक बैठक समाज एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की सम्पन्न
विप्र सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला के द्वारा एक झांकी भगवान परशुराम जी की सम्मलित करने की बात कही गई

विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी रामनवमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में श्री राम जी की भव्य शोभा यात्रा निकालने
के लिये राम नवमी उत्सव समिति के पदाधिकारियों द्वारा समाज के अलग-2 वर्गो एवं सामाजिक संगठनों की
आवश्यक बैठक सरस्वती जेल मार्ग में संपन्न हुई , 30 मार्च को रामनवमी जिसकी तैयारियों हेतु आवश्यक बैठक आहूत की गयी ।
विहिप के जिला अध्यक्ष मनीष भार्गव द्वारा बैठक को संबोधित किया गया I शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए परिचर्चा की गई एवं बैठक में उपस्थिति सभी समाज के प्रबुद्धजनों एवं संगठनों के पदाधिकारियों को आवश्यक जानकारी देते हुए शोभा यात्रा में और अधिक भव्यता लाने हेतु विशेष बिन्दुओं में प्रकाश डालते हुए सभी वर्गों से अपील किये कि कैसे जैसे ज्यादा से ज्यादा समाज का प्रतिनिधित्व हो सके I
नगर के हर कोने से श्रीराम भक्त पहुच सके , यात्रा उपरांत सफाई का भी विशेष ध्यान रहें और सम्पूर्ण शहर को भगवा मय सजाया जाये I घर-घर भगवा ध्वज लगायें जाये एवं आगे के तैयारियों के लिये विषयों की चर्चा की।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष परमजीत सिंह डंग ने सभी को संबोधित करते हुए वार्ड अनुसार आयोजन समितियां गठित करने के लिए चर्चा की साथ ही शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए सभी से रचनात्मक विचार व दिशा निर्देश दिए गए I
समाज के सभी वर्गो एवं समाज सेवियो से अपील करते हुए विनम्र निवेदन किया गया की इस बार सभी समाज के सभी वर्गो के लोगों एवं समाज के सभी राम भक्तों के सहयोग से निश्चित तौर पर इस बार भी श्री राम नवमी में राम जी की भव्य और ऐतिहासिक शोभायात्रा शहर में निकाली जाएगी I साथ ही वार्ड समितियों को गठित करने की बात एवं शहर के लगभग सभी आटो में एक भगवा ध्वज व पोस्टर लगाये जाने की भी चर्चा हुई एवं उसके लिये विशेष टीम का गठन किया गया एवं यात्रा के सुरक्षा व्यवस्था में समाज के साथ बजरंग दल रहेगा।
आयोजित बैठक में आयोजन की महिला शाखा से रेखा नामदेव,अनुराधा श्रीवास्तव साइना अंजलि समिति,डॉ सरोज सोनी साथ ही प्राची शुक्ला एवं खुशबू सिंह,रिचा मिश्रा,सुशीला गुप्ता,विनीता कुशवाहा व अन्य महिलाएं उपस्थित
रहेमातृ शक्तियों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए रूपरेखा बनाई गई, बैठक में समिति के कोषाअध्ष्क्ष प्रकास गुप्ता केसरिया,सचिव मनीष मिश्रा,उपाध्यक्ष अभयसिंह, प्रचार प्रसार प्रभारी अंशुमान गुप्ता एंव विश्व हिन्दू परिषद से
जिला सह मंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी एवं जिला संयोजक बजरंग दल दिव्यांशु गौतम,मयंक तिवारी भी उपस्थिति रहे एवं
चित्रांश परिवार से शारदा प्रसाद श्रीवास्तव जी, सामाजिक संगठनों में माता के दरबार से राजेन्द्र निगम जी, जय
महाकाल सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र द्विवेदी जी द्वारा पूरे 45 वार्डो मे समिति गठित करने की जिम्मेदारी ली गई प्रयास सेवा संगठन से अवनीश तिवारी I