युवती के पिता के अपमान से दुखी होकर किशोर ने की थी आत्महत्या
रीवा: किशोरी के पिता की शंका ने एक किशोर की जान ले ली।
दरअसल मामला नईगढ़ी थाना क्षेत्र का है, जहां एक किशोर ने टावर में चढ़कर आत्महत्या कर लिया था।
उक्त मामले की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने किसोरी के पिता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जाता है कि समीर सेन पिता मोतीलाल सेन उम्र 16 वर्ष निवासी पिपरा थाना नईगढ़ी का रहने वाला था। जिसे शेषमणि साकेत के द्वारा अपमानित किया गया था। बताया जाता है कि आरोपी की बेटी घर से मेहंदी तोड़ने के लिए दूर चली गई थी। जिसकी तलाश की जा रही थी, कि कुछ समय के बाद किशोरी वापस घर आ गई।
लेकिन इसी बीच आरोपी शेषमणि साकेत को किसी ने बताया कि उसकी लड़की समीर सेन से बातचीत करती है। समीर सेन का नाम सुनते ही शेषमणि आग बबूला हो गया और उसके घर पहुंच कर उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया और धमकी दी।
सार्वजनिक स्थान पर अपमानित हुए समीर सेन को गहरा आघात पहुचा। वह घर से दूर टावर में पहुंचा और फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शेषमणि साकेत के खिलाफ 305 की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जाता है कि बिना वजह दूसरों के कान भरने के चलते आरोपी ने किशोर को अपमानित किया जबकि किशोरी का न तो अपहरण हुआ था और ना ही उसके साथ कुछ गलत। लेकिन शंका के चलते जहां एक किशोर की जान चली गई वहीं अब आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचेगा।