युवती का अपहरण कर दुष्कर्म चंगुल से छूटने के बाद पहुंची थाना
रीवा: एक बार फिर युवती का अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है, आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद युवती घर पहुंचीI जिसके बाद परिजनों के द्वारा युवती को लेकर थाना पहुंचे और पूरी घटना बताईI
दर्शल जिले के मनगवां थाना क्षेत्र से 18 वर्षीय युवती का 12 जून को अपहरण हो गया थाI जिसकी गुमशुदगी थाने में परिजनों के द्वारा दर्ज कराई गई थीI परिजन तलाश कर ही रहे थे की युवती घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दीI जिसके बाद परिजन युवती को लेकर थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई हैI
आरोपी लक्ष्मी नारायण उर्फ रघुराई मिश्रा मंनगवा थाना क्षेत्र के गोदरी नंबर एक का रहने वाला है, जो युवती का अपहरण कर ले गया था, जिसे 1 सप्ताह से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दुष्कर्म कियाI
पुलिस पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपहरण दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।