- ग्राम पंचायत देवखर की गौशाला में जमकर हुआ भ्रष्टाचार
- उपयंत्री के खिलाफ जारी हुआ पत्र
रीवा: जिले के जवा जनपद की अंतर्गत ग्राम पंचायतो में बने गौशाला की स्थिति ये है की राशि का का बंदरबाट हो गया। जबकि गौशाला का पता नहीं तो वही कई गौशाला में इतना घाटियां निर्माण कराया गया है कि, गौशाला की दीवाल ही गिर गई।
इन भ्रष्टाचार में जवा जनपद के ऐई और उपयंत्री की भूमिका को नाकारा नही जा सकता है। वही कई जगहों मे निर्माण एजेंसी ठिकेदारो को ठेका देकर जमकर घोटाला कराया गया।
लेकिन जब से ज़िला में कलेक्टर प्रतिभा पाल आई हैं। तबसे उनका ज़िले भर में गौशाला पर विशेष फोकस है। वो लगातार जाच टीम बना कर गौशाला की जांच कराई जा रही है। वही इसी तरह का मामला ग्राम पंचायत देवखर के गौशाला से आया है। जहा गौशाला का इतना घटिया निर्माण कराया गया की गौशाला की दीवाल और बीम सब जमीदोज हो गई, जो इस बात को स्पष्ट दर्शा रही है कि उपयंत्री की साठ गाठ में ये सब खेल हुआ है। जिसकी शिकायत जनपद जवा में शिवशंकर तिवारी द्वारा की गई थी, जिस पर जनपद सीइओ ने उपयंत्री विमलकांत गौतम को कारण बताओ पत्र जारी कर 2 दिन के अंदर गौशाला में हुई गड़बड़ी पर जवाब मांगा है। जबाव न देने की दशा पर जिला सीइओ को पत्र लिख कर उपयंत्री के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही गई है।