रीवा में भी मनाया गया ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’
रीवा: प्रदेश में नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम मार्तण्ड शासकीय स्कूल में सम्पन्न हुआ।
योग एक शारीरिक एवं आत्मिक क्रिया है, जिसका किसी धर्म अथवा पंथ से कोई संबंध नहीं है। योग करने से शरीर निरोग रहता है।
आज पूरे विश्व में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सुबह मार्तण्ड स्कूल में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
उक्त कार्यक्रम में रीवा सांसद जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल सहित प्रशानिक आधिकारी, कर्मचारियों सहित स्कूल के बच्चो ने एक साथ योग किया।