रीवा में पीएम के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में क्या रही ख़ास बात, पढ़िए इस खबर में…

रीवा में किया गया पीएम के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 वे एपिसोड का प्रसारण, पढ़िए खबर में क्या रही ख़ास बात…

इसे भी देखें Sharp Shooter का Group बना कर दिखा रहे थे System..Police ने निकाली हेकड़ी

देश में 4 लाख स्थानों पर हुई ‘मन की बात’ का प्रसारण

सोवे एपिसोड को खास बनाने के लिए बनाया गया था बड़ा प्लान

  • जिले भर में बड़े उत्साह के साथ सुनी गई प्रधानमंत्री की मन की बात
  • नगर निगम के टाउन हाल में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • 100वें एपिसोड को उत्साह के सुना गया


Rewa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात रविवार को 100 th एपिसोड का प्रसारण हुआ, जिसे ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा ने बड़ी तैयारी की थीI

इसे भी देखें रीवा-जिलेभर में शुरू हुई शुरू हुई कॉम्बिन गस्त, सैकड़ों की संख्या में पकड़े गए वारंटी एवं अपराधी

इसे भी देखेंसमाजवादी पार्टी ने मंहगाई बेरोजगारी को लेकर किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन*

देश भर में 4 लाख स्थानों पर कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की गईI हर बूथ पर मन की बात का प्रसारण हुआ, भाजपा ने प्रदेश इकाइयों को मन की बात सुनने के लिए कार्यक्रम जारी किया थाI वही विश्व भर में प्रवासी भारतीय भी मन की बात सुनेI राष्ट्रीय अध्यक्ष ,गृहमंत्री सहित सभी बड़े नेताओं ने मन की बात कार्यक्रम में भाग लियाI

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के सांसद विधायकों जनप्रतिनिधियों को भी पार्टी ने जिम्मेदारी दी थी, इसी कड़ी में रीवा में भी मन की बात के सोंवे(100 th) एपिसोड का कार्यक्रम रखा गया, जहां भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेI

इसे भी देखें देखिये किसका बाबू रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, पकडे जाने पर मारपीट भी की

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर प्रदेश में भी व्यापक तैयारी रही। इसका प्रसारण रविवार को हुआ, जिसे प्रदेश भर के लोगो ने सुना। मप्र में 89 हजार स्थानों पर उक्त कार्यक्रम को सुना गया। मप्र बीजेपी ने पच्चीस हजार जगहों पर बड़े कार्यक्रम किये, तो वही चौसठ हजार बूथ्स पर भी इसका आयोजन हुआ।

इसे भी देखें रीवा- रास्ता रोककर चाकू से किया हमला; घर में रखी तीन मोटरसाइकिल भी जलाई !

बीजेपी के राष्ट्रिय नेताओ के साथ मप्र के सीएम चौहान, प्रदेश अध्यक्छ विडी शर्मा , गृह मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। वही इस मौके पर राजभवन में प्रदेश के राजयपाल ने उन प्रतिभाशाली लोगो का सम्मान किया जिनका नाम पीएम ने कार्यक्रम के पिछले एपिसोड्स में लिया। भोपाल स्तिथ राजभवन में इस कार्यक्रम को लेकर मल्टीमीडिया प्रदर्शनी लगायी गयी है, जो दो दिन के लिए आयोजित है। तीस अप्रैल और एक मई को दोपहर तीन बजे से शाम के छह बजे तक आम नागरिक इसको देख सकेंगे।

इसे भी देखें इंदौर: जब तेज रफ्तार कार पेड़ में जा घुसी और टकराते ही लग गई आग…चार दोस्त हुए घायल 

इसे भी देखें ओवरब्रिज से उतरते समय पलटा पिकअप वाहन…20 से अधिक लोग हुए घायल

रीवा में भी मन की बात कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था की गयी थी। उक्त कार्यक्रम नगर निगम के टाउन हॉल (town hall) में आयोजित किया गया था। जिले भर में बड़े उत्साह के साथ सुनी गई प्रधानमंत्री की मन की बातI

इसे भी देखेंजयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री किसानों के खेतों में घोल रही जहर देखिये वीडियो
प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को उत्साह के सुना गयाI

इसे भी देखें रीवा- जन अभियान परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे, देखिये कैसे हुआ स्वागत

इसे भी देखें रीवा- मोनू सिंह ने अपने दर्जनों साथियों के साथ अपहरण कर स्टैंड कर्मचारी को मारा चाकू

रीवा में नगर निगम टाउन हाल में हुआ आयोजन

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आमजनता से संवाद करने के लिए आकाशवाणी के माध्यम से हर माह के अंतिम रविवार को प्रात: 11 बजे मन की बात करते हैं। इस कार्यक्रम का आज 100वां एपिसोड प्रसारित किया गया। जिले भर में लाखों लोगों ने उत्साह के साथ प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना।

इसे भी देखें रीवा- सिरमौर चौक में अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला; क्यों अल्टीमेटम देकर लौटना पड़ा

प्रधानमंत्री मोदी ने आमजनता से संवाद करते हुए कहा कि 3 अक्टूबर 2014 को दशहरा के दिन से मन की बात कार्यक्रम शुरू हुआ था। यह कार्यक्रम सकरात्मकता का पर्व है। इसके माध्यम से देश की संस्कृति, परंपरा और लाखों लोगों के विचारों से जुड़ने का अवसर मिलता है। मन की बात के माध्यम से देश में हो रहे नवाचारों को सीखने का भी अवसर मिलता है। इस कार्यक्रम के लिए हजारों पत्र हर माह प्राप्त होते हैं। मन की बात के माध्यम से हमेशा आमजनता से आत्मीय जुड़ाव महसूस होता है।

इसे भी देखें ह*त्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिक्षक से लगाई न्याय कि गुहार

PM मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले तथा देश और समाज के लिए अनूठी पहल करने वाले कई लोगों से संवाद किया। कार्यक्रम में यूनेस्को की डायरेक्टर जनरल का भी 100वें एपिसोड के लिए शुभकामना संदेश प्रसारित किया गया। उन्होंने भारत में शिक्षा और संस्कृति के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

इसे भी देखें बसपा प्रत्याशी अनुपम दीक्षित उर्फ सांवरिया ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट मांगे।

मन की बात progrm को लेकर स्थानीय विधायक ने कही बड़ी बात

आयोजित कार्यक्रम के संबंध में रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद जनता से नहीं जुड़ पा रहे थे, जिसके लिए मन की बात शुरू की थी और उस मन की बात से आखिरी छोर तक बैठे लोगों से प्रधानमंत्री मोदी जुड़े रहे ,साथ ही मन की बात कार्यक्रम को लेकर विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि पीएम मोदी ने जनता से जुड़ने के लिए मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी, और इस कार्यक्रम के जरिये वो आज समाज के आखिरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक से जुड़े हुए हैI यही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सार्थकता है। विधायक शुक्ल ने कहा कि समय का रोना वह लोग रोते हैं जो काम के प्रति गंभीर नहीं होते, अगर आप किसी चीज को ठान ले तो समय बाधा नहीं बनता।

इसे भी देखें घर से निकले बुजुर्ग का तालाब में मिला श*व; देखिये क्या है पूरा मामला

टाउन हॉल में ये रहे मौजूद

रीवा में नगर निगम टाउन हाल में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल, नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, पार्षदगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रभारी कलेक्टर तथा आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन सहित बड़ी संख्या में लोगों ने मन की बात कार्यक्रम को सुना।

इसे भी देखें बस कीजिए सर… चिल्लाती रही छात्रा और छेड़छाड़ करता रहा शिक्षक, Video Viral !

जिले की सभी ग्राम पंचायतों तथा नगर पंचायतों में भी सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना गया। इसके अलावा घरों में लोगों ने दूरदर्शन तथा अन्य टीवी चैनलों, एफएम रेडियो तथा सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से प्रधानमंत्री की मन की बात में भागीदारी निभाई।

इसे भी देखें मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जनता से संवाद करेंगे देखिये

नगर परिषदों में बड़े उत्साह के साथ सुनी गई मन की बात

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आमजनता से संवाद करने के लिए आकाशवाणी के माध्यम से मन की बात की गई। प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम का आज 100वां एपिसोड प्रसारित किया गया। जिले की सभी नगर परिषदों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आमजनों ने उत्साह के साथ मन की बात सुनी।

इसे भी देखें रीवा- पुलिस घर से उठा ले गई फोर व्हीलर; देखिये कैसे परिजनों को किया जा रहा प्रताड़ित

नगर परिषद मनगवां, नगर परिषद सिरमौर तथा नगर परिषद बैकुण्ठपुर में जनप्रतिनिधियों एवं पार्षदों ने मन की बात सुनीं। नगर परिषद गुढ़ में नगर परिषद अध्यक्ष, पार्षदगण, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, सफाईकर्मियों तथा आमजनों ने सार्वजनिक रूप से आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी की मन की बात सुनी।

इसे भी देखेंनगर पालिक निगम द्वारा निर्मित छज्जा गिरा हादसे में दीपक साहू को 50000 का नुकसान देखिये वीडियो

इसी तरह नगर परिषद गोविंदगढ़, नगर परिषद चाकघाट, नगर परिषद त्योंथर, नगर परिषद मऊगंज तथा अन्य नगर परिषदों में भी प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी गई।

by Er Umesh Shukla for ‘Virat24’ news

इसे भी देखेंरीवा- देश में 4 लाख स्थानों पर हुई मन की बात का प्रसारण; राजेंद्र शुक्ल हुए शामिल

इसे भी देखें

इसे भी देखेंIPL का ऑनलाइन सट्टा खिलाते दो गिरफ्तार:एप से लगता था हर बॉल पर दांव; 20 हजार नगद सहित दो मोबाइल जब्त

इसे भी देखेंहाईवे पर 16 घंटे से फंसे वाहन:रातभर जाम खुलवाने में लगे रहे पुलिस जवान, बारिश से रोड किनारे हुआ कीचड़

इसे भी देखें भोपाल का चौथा रेलवे स्टेशन निशातपुरा तैयार:मालवा और भोपाल बीना मेमू को मिल सकता है हॉल्ट

इसे भी देखेंभाजपा जिलाध्यक्ष के कार्यक्रम में नहीं चला टीवी; ग्रामीणों ने चौपाल लगाकर मोबाइल पर देखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *