रीवा: महापौर का फरमान बेअसर, ठेकेदार के गुर्गे अवैध वसूली में मस्त
महापौर के फरमान के बावजूद शहर में जारी है अवैध वसूली
रीवा: गौरतलब है कि अवैध वसूली पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा ने फरमान जारी किया था कि, अब शहर के अंदर किसी भी प्रकार की वसूली नहीं की जाएगीI इसके लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शिकायतों के लिए नंबर भी जारी किए गए थेI
लेकिन महापौर का फरमान और नगर निगम के द्वारा जारी किया गया नंबर का कोई अर्थ नहीं निकाल रहाI दरअसल बस स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे सब्जी लगाने वालों से अभी भी पुराने ठेकेदार के गुर्गों के द्वारा वसूली की जा रही हैI
एक व्यापारी ने उक्त वसूली का वीडियो बनाकर वायरल किया है जिसमें पुराने ठेकेदार के गुर्गे के द्वारा Rs 70/- की वसूली की जा रही हैI उक्त वीडियो गुरुवार की शाम का बताया जाता हैI जिसे देखकर आप अनुमान लगा लेंगे किस तरह से नगर निगम के फरमान को धता बताते हुए ठेकेदार मनमानी कर रहे हैंI
आपको बता दें कि बिछिया पुल, रतहरा और चोरहटा में लगातार इस तरह की वसूली चोरी-छिपे जारी है।
इसी खबर को वीडियो में भी देखिये >>> रीवा- महापौर का फरमान बेअसर, ठेकेदार के गुर्गे कर रहे अवैध वसूली