मतदाता जागरूकता अभियान चलाने हेतु 20 जुलाई को आयोजित होगी बैठक
रीवा :विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए 18 वर्ष से ऊपर पुरूष एवं महिला का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में 20 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे से कलेक्ट्रेट के मोहनसभागार में आयोजित की गयी है। कलेक्टर ने शासकीय एवं निजी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
जिला पंचायत के सीईओ सौरभ सोनवणे ने बताया कि जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं निजी महाविद्यालय तथा शासकीय एवं निजी हायर सेकेण्डरी स्कूलों में अध्ययनरत ऐसे समस्त छात्र-छात्राओं जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का अभियान चलाये।