मंत्री बनने पर राजेंद्र शुक्ल सबसे पहला काम कल ये करेंगे
- पचमठा परिसर का लोकार्पण कल
- केबिनेट मंत्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे लोकार्पण
रीवा: शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत आदि शंकराचार्य द्वारा बीहर नदी के तट पर स्थापित एवं स्वामी ऋषि कुमार की तपोस्थली दिव्य पचमठा धाम परिसर का लोकार्पण प्रदेश के केबिनेट मंत्री राजेन्द्र शुक्ल आज 28 अगस्त को प्रात: 10 बजे करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद जनार्दन मिश्र करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, कमिश्नर अनिल सुचारी, कलेक्टर प्रतिभा पाल तथा वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद सैयद अख्तर उपस्थित रहेंगे।
लोकार्पण अवसर पर रूद्राभिषेक हवन एवं भण्डारे का भी आयोजन किया गया है। कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल एवं अधोसरंचना विकास मंडल अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि 28 अगस्त को शाम 6 बजे से पुष्पेन्द्र शेखर पाण्डेय द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है तथा रात्रि 7 बजे से उज्जैन के कलाकारों द्वारा आदि शंकराचार्य जी पर नाट¬ मंचन की प्रस्तुति भी होगी।