रीवा: भ्रस्टाचार के मुद्दे पर सीएम को किसने दिया मंच और ट्वीट से खुल्ला चुनौती
- भ्रस्टाचार पर आप का भाजपा को चैलेंज
- मुख्यमंत्री को चैलेंज कर किया ट्वीट
- दम है तो रिश्वतखोर ओ एस डी और उसके बोस पे पर्चा दर्ज करके दिखाए
रीवा: रीवा पहुंचे आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश के सह प्रभारी पंजाब के विधायक एडवोकेट दिनेश चड्डा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चैलेंज करते हुए कहा के अगर दम है तो पर्चा दर्ज कर दोषियों को जेल में डालकर दिखाओ, फिर मानेंगे की आप भ्र्ष्टाचार के खिलाफ है।
आम आदमी पार्टी ने भृष्टाचार के मुद्दे पर प्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला करते हुए भृष्टाचार के मामले में बर्खास्त उच्च शिक्षा विभाग के ओ एस डी तथा उसके सियासी सरपरस्तों पे पर्चा दर्ज करने का चेलेंज किआ है।
चड्डा ने कहा कि बहुत ही दुखदाई है कि के तरस के आधार पर नोकरी के लिए भी खुलेआम रिश्वत मांगी जा रही है परंतु सबूत होने के बावजूद, ऑडियो रिकार्डिंग होने के बावजूद रिश्वत मांगने वालों के ऊपर तथा मंगवाने वालों के ऊपर एफ आई आर दर्ज नहीं कि जा रही है।
इस तरीके से प्रदेश की भाजपा सरकार भृष्टाचारिओं को बचा रही है।
चड्डा ने केवल भाषण तक सीमित न रहते हुए सीधा ट्वीट कर भी मुख्यमंत्री को पर्चा दर्ज करने के लिए चेलेंज कर दियाहै।
अब देखन होगा कि आगे बीजेपी की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है।