
रीवा: कोटेदार नहीं कर रहा राशन वितरण,पीड़ितों ने कलेक्टर से की फरियाद
रीवा: गौरतलब है कि उचित मूल्य की दुकानों में जमकर भ्रष्टाचार जारी है। कलेक्टर प्रतिभा पाल के द्वारा लगातार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है। इसके बावजूद इनकी करतूतें बंद होने का नाम नहीं ले रही है।
ताजा मामला रीवा जिले के ग्राम पंचायत बौना कोठार का है। जहां के ग्रामीणों ने कोटेदार के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। कलेक्टर कार्यालय पहुंचे पीड़ितों ने बताया कि बौना कोठार में विगत 6 माह से खाद्यान्न का वितरण सही ढंग से नहीं किया जा रहा, सेल्समैन द्वारा कालाबाजारी की जाती है ,तथा गांव की भोली-भाली जनता व हितग्राही व्यक्ति जो खाद्यान्न के पात्र है उनका अंगूठा लगवा कर मात्र खाद्यान्न पर्ची दी जाती है, खाद्यान नहीं।
हाल तो यह कि कभी-कभी खाद्यान्न पर्ची भी नहीं दी जाती, मात्र कागजी कार्यवाही कर खाद्यान्न चढ़ाकर दूसरे दिन खाद्यान्न लेने को कहा जाता है। जब गांव के लोग खाद्यान्न लेने जाते हैं तो उचित मूल्य की दुकान में ताला बंद रहता है। ग्रामीणों ने उनके खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि सेल्समैन नीरज तिवारी के द्वारा कर्मचारियों को अपने प्रभाव में लेकर सीएम हेल्पलाइन भी बंद कराने का दबाव बनाया जा रहा है, इतना ही नहीं नीरज तिवारी ने जनेह थाने में शिकायतकर्ता के खिलाफ प्रकरण भी पंजीबद्ध करा दिया है। पीड़ितों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे प्रमोद शुक्ला ने उक्त मामले में न्याय की गुहार लगायी है।