- बीच चौराहे पर सरेराह युवक की गोली मारकर हत्या
- आरोपी को पुलिस ने हथियार कार सहित पकड़ाया
- पुरानी रंजिश 60 करोड़ की जमीनी विवाद युवक को मारी गोली
- आरोपी और मृतक थे यूपी के चाकघाट थाना की घटना
रीवा: चाकघाट थाना क्षेत्र के चाकघाट बीच बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब उत्तरप्रदेश के कुछ लोग चाकघाट बाजार आए थे। उसी वक्त पुरानी रंजिश 60 करोड़ के जमीनी विवाद को लेकर कार सवार बदमाश ने एक युवक को गोली से भून दिया। बाजार में अफरा तफरी का मौहाल बन गया। आनन में स्थानीय लोगो ने घायल को अस्पताल प्रायगराज यूपी अस्पताल ले जाया गया। जहा डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हथियार, कार भी जप्त कर लिया है।
मृतक के भाई ने कहा, कि पुलिस कोई मदद नहीं कर रही। अगर यही यूपी में घटना हुई होती तो आरोपी को सलाखो में घुस कर हम लोग एनकाउंटर कर देते।
वही लगातार इलाके की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने कहा पुलिस चुस्त दुरुस्त है। कोई घटना बता कर नही आती हैं। जबकि कुछ माह पूर्व भी राजापुर पुल पर अज्ञात बदमाशो ने सराफा व्यापारी को पैर में गोली मारकर लाखो का लूट का अंजाम दिया था। पुलिस के हाथ अब भी खाली है