रीवा: बिजली बिल सुधार शिविर हुआ आयोजित, पढ़िए कितनी शिकायतों का हुआ निवारण
- बिजली विभाग में गलत बिल के सुधार हेतु शिविर आयोजित
- 150 शिकायतों का किया गया निराकरण
मऊगंज। बिजली विभाग में प्रतिदिन गलत बिजली बिलों की आ रही शिकायतों को देखते हुए लोगों को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य से मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने सराहनीय पहल किया है। जिसमें उनके द्वारा शिविर के माध्यम से गलत बिल सुधार के निर्देश दिए हैं। जिसके अनुपालन मे मऊगंज डिवीजन के कार्यपालन यंत्री ओपी द्विवेदी द्वारा गलत बिजली बिलो में सुधार के लिए मऊगंज और हनुमना बिजली विभाग में सोमवार दिनांक 26 जून 23 को शिविर लगवाया गया।
इसके तहत उक्त शिविर में मऊगंज में 70 और हनुमान में 80 गलत बिजली बिल की शिकायत दर्ज कराई गई। इन सभी बिलो के जांच-परीक्षण उपरान्त मौके पर निराकरण किया गया है।
इस प्रकार के शिविर आयोजित होने के माध्यम से कई माह से गलत बिजली बिल के सुधार के लिए भागदौड़ कर रहे उपभोक्ताओं को समस्या से निजात मिलेगी।
मऊगंज कार्यपालन यंत्री ओपी द्विवेदी ने कहा है कि इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिविर के माध्यम से उपभोक्ताओं के बिल में सुधार किया जायेगा।साथ ही विधायक पटेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।