

बाणसागर के अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी के चलते किसान बर्बाद हुए हैं
रीवा : दरअसल केवटी कैनाल के फूटने से सैकड़ों एकड़ की फसल नष्ट हो गई है ।
गेहूं की खड़ी फसल में अचानक पानी भर जाने से जहां फसल नष्ट हुई है , वहीं कटी रखी तइयार फसल पानी में डूब चुकी है ।
पूरा मामला मंनगमा तहसील के धौराहरा ग्राम का है , जहां बाणसागर की केवटी कैनाल नहर को बिना बंद किए ही पानी छोड़ा गया और पूरा पानी किसानों के फसल को नष्ट कर दिया है।
उल्लेखनिय है कि लगभग 25 किसानों को भारी क्षति हुई है । जिनमें सैकड़ों एकड़ की फसल नष्ट होने का अनुमान है ।
उक्त फसल नुकसान में कुछ खड़ी फसल खराब होने की कगार पर है , तो कुछ काट कर रखी तैयार फसल पानी में डूब चुकी है । जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाणसागर के अधिकारियों को जानकारी भी दी गई , लेकिन कोई अधिकारी नहीं पहुंचा और ना ही पानी बंद करने का प्रयास किया गया। जिसके चलते सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है ।
अचानक पानी भरने से तैयार फसल पानी में बर्बाद हुई है।
बाणसागर के चीफ इंजीनियर सीएम त्रिपाठी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया ।
आप अनुमान लगा सकते हैं कि किस तरह से विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों के खून पसीने से तैयार की गई फसल बर्बाद हुई है I