रीवा : प्रेमी – प्रेमिका के भागने पर बड़े भाई को क्यू लगाई हथकड़ी . . .

रीवा : प्रेमी – प्रेमिका के भागने पर बड़े भाई को क्यू लगाई हथकड़ी . . .

परिजन बोले_ प्रेमी प्रेमिका बालिग हैं
वायरल वीडियो में प्रेमिका युवती ने बताया कि हमने शादी कर ली है
युवक-युवती के भागने और गुपचुप विवाह की सजा झेल रहा पयुवक का बड़ा भाई
5 दिन से हथकड़ी लगा कर बैठाया थाने में,किया जा रहा प्रताड़ित,बर्बरता की पार हुई हद_परिजन बोले

रीवा : प्रेमी – प्रेमिका के द्वारा भागकर एवम गुपचुप तरीके से शादी रचा लेने की सजा प्रेमी का बड़ा भाई भुगत रहा है।


बर्बरता की हद तो यह हो गई कि लगभग 5 दिन से प्रेमी के भाई को हथकड़ी लगाकर थाने में बैठाया गया है।परिजनों की मानें तो उक्त बड़े भाई रजनीश मिश्रा को  पांच दिनों से लगातार थाने में बंदकर जमकर मारा पीटा और प्रताड़ित किया जा रहा है ।

जबकि प्रेमिका युवती ने खुद इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल कर अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ भागने और शादी रचाने की बात कहते हुए अपने जेठ को छोड़ने और ससुर के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।

गौरतलब है कि उक्त मामला मनगवां थाना क्षेत्र का है । जहां के रहने वाले राहुल मिश्रा ने अंशिका गुप्ता नाम की लड़की से भाग कर शादी रचा ली है और अभी भी दोनों लापता है ।

युवती के परिजनों की शिकायत पर मनगवां पुलिस ने राहुल मिश्रा के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है । तो वहीं राहुल मिश्रा के बड़े भाई रजनीश मिश्रा को पकड़कर हथकड़ी लगाकर थाने में बैठा रखा है ।

गत दिवस आधा सैकड़ा परिजनों के साथ समाजसेवी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपते हुए रजनीश मिश्रा को छोड़ने के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।

बताया जाता है कि कुछ पुराने विरोधी शिकायत दर्ज करा कर बालिग प्रेमी प्रेमिका के साथ उसके भाई को फंसाना चाहते हैं ।

उल्लेखनीय है कि पूरे जिले में नाबालिग किशोरियों के  लापता होने के मामले आए दिन सामने आते रहते है ,  जिनकी तलाश पुलिस नहीं कर पा रही , जबकि उक्त घटना में बालिग प्रेमी जोड़े को खुद से न खोज पाने की हालत में , युवक युवती को थाने में हाजिर कराने की गरज से उसके भाई को उठाकर , बकायदा  हथकड़ी से बाधकर टॉर्चर किया जा रहा है , जैसे कि बड़ा भाई ही सबसे बड़ा अपराधी हो ।
परिजनों ने शंका व्यक्त की है कि , मुमकिन है कि लड़की पक्ष वाले और विरोधी साजिश के तहत दोनों नव दंपत्ति (युवक-युवती) के साथ कोई बड़ी घटना घटित कर सकते हैं ।
इसीलिए युवक के परिजनों ने गत दिवस समाजसेवियों के साथ रीवा पहुंचकर Rewa SP को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *