रीवा : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास योजना के लिए करें आवेदन,छात्रवृत्ति के लंबित आवेदनों का 25 मार्च तक करें सत्यापन

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास योजना के लिए करें आवेदन
छात्रवृत्ति के लंबित आवेदनों का 25 मार्च तक करें सत्यापन

रीवा . अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास योजना अन्तर्गत एमपी टास पोर्टल के माध्यम से वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के लिए आवेदन करने हेतु 25 मार्च तक पोर्टल खोला गया है।

अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक ने कहा है कि छात्रों के बैंक खाते एनपीसीआई एक्टिव न होने के कारण छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता का भुगतान लंबित है उन छात्रों के बैंक खाते आधार नंबर खाते से लिंक कराकर छात्रों को छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता भुगतान कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कराने की प्रगति कम होने के कारण आयुक्त द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया है।

जिला संयोजक ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग का शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश संख्या 5818 के विरूद्ध 4153 आवेदन किये गये हैं।

शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 2629 छात्रों के प्रवेश के विरूद्ध मात्र 3220 ही आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार जनजाति वर्ग के 2021-22 में 1716 प्रवेश के विरूद्ध 1103 आवेदन प्राप्त हुए हैं किंतु प्रवेश 1239 के विरूद्ध मात्र 697 आवेदन किये गये है।
जिला संयोजक ने कहा कि छात्रवृत्ति के नवीनीकरण के आवेदन 25 मार्च तक पूर्ण कराकर शत-प्रतिशत आवेदनो का सत्यापन करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *