रीवा : पेट्रोल पंप के बगल में संचालित अस्पताल कही बन न जाए आग का गोला ! मरीज के परिजन बोले_लापरवाही पूर्वक इलाज से जा रही मरीजों कि जान

रीवा : गौरतलब है कि गत दिवस 2 वर्षीय मासूम की शहर के बीचो-बीच पेट्रोल टंकी में संचालित ‘मिनेरवा हॉस्पिटल’ (Minerva Hospital ) में मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने डाक्टरों पर गंभीर आरोप लगाया था I

see also रीवा- बेख़ौफ़ बदमाश दिनदहाड़े कर रहे वारदात पुलिस मुखबिर तंत्र फेल, लूट हत्या गोली चलने की हुई घटना 

बाद में चिकित्सक धर्मेश ने कुछ पत्रकारों को बुलाकर अपनी सफाई दी , कि जिस बच्चे की मौत हुई है , उनके यहां का मामला नहीं था , जबकी मौत हुई , पुलिस पहुची और परिजनों ने आरोप लगाया की उपचार के दौरान लापरवाही बरती गई और उनके जिगर के टुकड़े की जान चली गई।

see also Virat Special- सेमरिया का अगला विधायक कौन ?

see also खदान में डूबने से एक ही परिवार के भाई बहन की हुई मौत एक झांसी रेफर !

see also रीवा- 14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक श्री राम कथा एवं श्रीराम महायज्ञ का होगा आयोजन 

see also रीवा- विभिन्न मांगो को लेकर जनपद सीईओ को रोजगार सहायकों ने सौंपा ज्ञापन; देखिये क्या है मांगें !

see also रीवा- बेमौसम बारिश से किसानों का हुआ नुकसान; देखिये किन मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

see also कांग्रेसियों ने किया राजभवन का घेराव डॉ प्रतिभा ने देखिये कैसे भाजपा पर साधा निशाना !

आगे डॉ ने कहा कि हॉस्पिटल कि खुद कि पार्किंग है अंदर , परन्तु लोग अपनी गाड़ियों को बाहर खड़ा कर देते है तो क्या किया जाए ,हलाकि अस्पताल के गार्ड्स लोगो को अपने वाहन पार्किंग में खड़ा करने के लिए लगातार कहते रहते है।

see alsoइंदौर में माइनिंग आफिसर के बंगले पर लोकायुक्त की कार्रवाई; देखिये क्या हुआ बरामद 

लेकिन जब पूछा गया कि पेट्रोल टंकी में संचालित नर्सिंग होम में अगर कोई घटना घटित होती है , तो इसकी जवाबदारी किसकी होगी , तो उनकी बोलती बंद हो गयी और गोल मोल जवाब देने लगे और कहा कि पेट्रोल पंप की लीज समाप्त हो चुकी है , उसे हटाया जाएगा I लेकिन पेट्रोल पंप को हटाने कि कार्यवाही कब तक पूर्ण होगी ? , इस कार्यवाही के पहले अगर कोई दुर्घटना घटित हो गयी तो जवाबदार कौन होगा , ऐसे तमाम सवालो के जवाब में उन्होंने मौन धारण करे रखा और जब कुछ बोले भी , तो लगातार भ्रामक जवाब देते रहे । जिससे स्पष्ट था कि इनको खुद जवाब नहीं पता।

see also रीवा- 14 मार्च से 18 तक होगा अलख नाट्य उत्सव का आयोजन; देखें पूरी जानकारी !

see alsoREWA BREAKING- केवटी कैनाल के फूटने से सैकड़ों एकड़ की फसल हुई नष्ट; कौन है जिम्मेदार ?

see also रीवा- पशु पक्षी कारोबारी के घर वन विभाग की दबिश बाज नेवला तोते सहित कई पक्षी जप्त !

लेकिन सबसे बड़ी विडंबना यह है कि लगभग 1 वर्ष से पेट्रोल टंकी में नर्सिंग होम संचालित हो रहा है और कब तक संचालित होता रहेगा या पेट्रोल टंकी स्थाई रहेगी , इसकी भी कोई गारंटी नहीं है I

इस बीच अगर कोई गंभीर घटना घटित हो जाती है तो उसका जवाबदार कौन होगा , लीज खत्म हो जाने से पेट्रोल पंप अवैध नहीं हो गया I अगर अवैध हो गया है , तो फिर कैसे नर्सिंग होम के बगल में पेट्रोल पंप संचालित हो रहा है और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है I

see also रीवा- पेट्रोल पंप में संचालित नर्सिंग होम के चिकित्सक का बेहूदा जवाब क्यों बना है चर्चा का विषय ?

see also रीवा- होली के रंग में रंगे नेताजी; होली मिलान समारोह में शामिल हुए पूर्व सेमरिया विधायक अभय मिश्रा!

see also कृषि उपज मंडी के तुलावटी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर; देखिये क्या है कारण !

दरअसल आपको बता दें कि जबलपुर हॉस्पिटल में लगी आग के बाद कुछ दिनों तक पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर हंगामा चलता रहा था , उसके बाद फिर सब कुछ उसी तरह से हो गया I

see alsoदो दिन पेड़ से हाथ पैर बांधकर की मारपीट दी तालिबानी सजा; देखिये फिर क्या हुआ !

see also देखिये कैसे घर से चोरों ने अष्टधातु से बनी राम-सिया की मूर्ति की पार !

see alsoरीवा- जन सुनवाई और सीएम हेल्पलाइन बनी दिखावा; देखिये कैसे शिकायत करने के बाद बढ़ती है समस्याएं 

शासन – प्रशासन , मेडिकल महकमे द्वारा भारी जांच और ताम-झाम किया गया , लेकिन अन्ततः नतीजा क्या रहा ,सब जानते है । सब कुछ वैसे ही यथावत चल रहा है । लगता है सब अपना अपना हिस्सा पा के मौनी बाबा बन गए है।

रीवा में भी कुकुरमुत्ते की तरह जगह-जगह रिसर्च सेंटर और नर्सिंग होम संचालित है , जिन्हें संजय गांधी और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के  चिकित्सकों के द्वारा चलाया जा रहा है I इन्हीं की कृपा से चल रहे मौत के सौदागरों का कारोबार फलफूल रहा है I

जब मरीज की तबीयत बिगड़ती है तो उपचार अपने यहां ना होने की बात कहकर पल्ला झाड़ते हैं और संजय गांधी अस्पताल रिफर कर दिया जाता है I

see also हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर चोरो ने रुपये किया पार; देखें पूरी घटना का CCTV फुटेज

मिनर्वा अस्पताल में क्या हो रहा है , किसकी मौत हो रही है , लूट रहे हैं , इन बातो कि जांच होनी आवश्यक है।

यह पेट्रोल पंप मौत को दावत दे रहा है , किसी भी समय इस चिकित्सालय में कोई भी घटना घटित हो सकती हैI

इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा , पेट्रोल पंप के बगल में नर्सिंग होम संचालित करने की  अनुमति देने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी चाहिए ।

चिकित्सक द्वारा सफाई दी जा रही है और यह कहा जा रहा है कि जिस बच्चे की मौत हुई उनके यहां का मामला नहीं था ,जबकी मौत हुई ,पुलिस पहुची और परिजनों ने आरोप लगाया की उपचार के दौरान लापरवाही बरती गई और उनके जिगर के टुकड़े की जान चली गई। 

by Umesh Shukla @ ‘VIRAT24’ news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *