रीवा: पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने संत शिरोमणि रविदास जी की पादुका का किया पूजन

  • विधायक रीवा ने संत शिरोमणि रविदास जी की पादुका का किया पूजन
  • समरसता यात्रा को विधायक रीवा ने किया विदा

 रीवा: सागर में संत रविदास जी का मंदिर एवं स्मारक परिसर का निर्माण 102 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को इसकी आधारशिला रखेंगे। प्रदेश भर में पाँच समरसता रथ यात्रा निकालकर संत रविदास जी के संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस क्रम में सिंगरौली से शुरू हुई समरसता यात्रा ने रीवा जिले में 29 जुलाई और 30 जुलाई को भ्रमण किया। समरसता रथयात्रा ने 30 जुलाई को रीवा विधानसभा क्षेत्र के रतहरी में संत रविदास मंदिर में विश्राम किया।

पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल ने 31 जुलाई को प्रात: संत रविदास जी मंदिर पहुंचकर संत की चरण पादुका का पूजन किया। इस अवसर पर शुक्ल ने कहा कि संत रविदास जी ने समाज को एकता का संदेश दिया है। उनकी सामाजिक समरसता की सीख समाज और देश को मजबूत बनाएगी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की पहल पर सागर में संत रविदास जी का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। यह मंदिर संत रविदास जी के विचारों और उद्देश्यों को विश्व भर में प्रसारित करने का केन्द्र बनेगा। 

 समरसता रथयात्रा प्रात: रतहरी के रविदास मंदिर से आरंभ हुई। पूजा-अर्चना के बाद विधायक शुक्ल तथा समरसता यात्रा के प्रभारी डॉ कैलाश जाटव प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा समरसता यात्रा के साथ रवाना हुए। रीवा जिले की सीमा गोविंदगढ़ मोड़ बेला में विधायक शुक्ल ने समरसता रथयात्रा को सतना जिले को सौंपा।

ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल तथा अन्य प्रतिनिधियों ने सतना जिले पहुंचने पर समरसता रथयात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सियाशरण साकेत, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रवीण पाठक तथा समरसता यात्रा के रीवा जिले के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह चंदेल एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *