तीन थानों,पुलिस अधीक्षक कंट्रोल रूम,CSP ऑफिस के बीच संचालित होगा पेट्रोल पंप
कोई अप्रिय घटना घटित हुई तो कौन होगा जबाबदार
पुलिस वेलफेयर द्वारा संचालित होगा पेट्रोल पंप
पेट्रोल पंप बनेगा राहत या आफत !
Rewa : जहा एक तरफ यह बात कही जाती है की पेट्रोल पंप , हॉस्पिटल्स , LPG सिलिंडर गोदाम जैसे संवेदनशील/ज्वलनशील प्रतिष्ठान/एजेंसी शहर से दूर , भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर होने चाहिए ,शासन द्वारा इसके लिए बाकायदा गाइडलाइन्स तय है । जिसकी मानना करने के लिए शासन/प्रशासन,जनप्रतिनिधि तमाम बाते कहते नहीं थकते परन्तु जब असल में कदम उठाने आने की बारी आती है तो चूक जाते है। वही जब कोई दुर्घटना घट जाती है तो फिर शुरू होती है नौटंकी और मुआवजे देकर , संवेदना दिखाकर डैमेज कण्ट्रोल करने की कोशिश की जाती है ।
इसे भी देखिये ओबीसी महासभा कार्यकर्ताओं ने देखिये कैसे अर्धनग्न होकर किया विरोध प्रदर्शन
इसे भी देखिये थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर देहिये कैसे सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने उड़ाए 40 लाख
इसे भी देखिये ट्रक ने बाइक सवारों को मारी ऐसी टक्कर की ट्रक ने नीचे जा घुसी बाइक; देखें वीडियो
ऐसे में प्रश्न यही उठता है की आखिर वह कौन सा जादू/चमत्कार होता है जो निर्णय लेते वक्त तय मापदंडो की धज्जिया उड़ा देता है। अभी पुलिस वेलफेयर के द्वारा रीवा शहर में एक और पेट्रोल पंप संचालित किए जाने की तैयारी है जो ऐसे जगह में संचालित किये जाने की बात सामने आ रही है जो पुलिस विभाग के नजरिये से अत्यंत महत्वपूर्ण है , वहा पर पहले से ही सिविल लाइन्स थाना , हरिजन अजाक थाना , महिला पुलिस थाना , पुलिस कण्ट्रोल रूम , CSP ऑफिस संचालित है साथ ही एक निजी पेट्रोल पंप भी महज कुछ ही दुरी पर है , एक प्रतिष्ठित शासकीय स्कूल भी सड़क के उस पार है , सामने जो राष्ट्रीय राजमार्ग है वह बहुत ही महत्वपूर्ण है , हमेशा ही वहा भीड़-भाड़ , जाम सी स्तिथि बानी रहती है I
इसे भी देखिये रीवा- तीन थानों और एसपी कंट्रोल रूम सीएसपी भवन के बीच संचालित होगा पेट्रोल पंप घटना को आमंत्रण
इसे भी देखिये रीवा- नईगढ़ी थाने में शिकायत करने पहुंची महिला को पुलिस ने दी गाली देवर को भी पीटा
इसे भी देखिये रीवा- त्रिपुरा और नागालैंड की जीत से उत्साहित भाजपा ने मनाया जश्न; देखिये क्या कहा
इसे भी देखिये देश का सबसे बड़ा पॉवर प्लांट बना विंध्याचल4783 मेगावाट बिजली का हो रहा उत्पादन
ऐसे में वहा पर एक और पेट्रोल पंप संचालित किये जाने की बात सुरक्छा की दृष्टि से हजम नहीं होती है।
उल्लेखनीय यह भी है की पुलिस द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले हथियार भी वही रखे होते है , चुनाव आदि में जब ज्यादा पुलिस जवानो की ड्यूटी लगती है तो हजारो की संख्या में जवान इसी स्थल पर इकट्ठे होते , ऐसे में जब पेट्रोल पंप संचालित होगा तो निश्चित रूप से जगह की कमी पड़ेगी क्युकी स्थान तो सिमित है ।
इसे भी देखिये रीवा- विधानसभा चुनाव में 230 सीटों पर लड़ेगी आप; देखिये प्रेस वार्ता में क्या जानकारी दी
इसे भी देखिये रीवा- एक ही जमीन की दो बार करवाई रजिस्ट्री; देखिये कैसे की गई 72 लाख रुपए की धोखाधड़ी
इसे भी देखिये पुलिस पर हमला करने वाले आदतन अपराधियों के घरों पर चली जेसीबी; मकान किया ध्वस्त
इसे भी देखिये रीवा- मऊगंज को जिला बनाये जाने पर मनगवां और त्यौंथर में आखिर क्यों हो रहा विरोध प्रर्दशन
बहरहाल उचित तो यही होगा की पेट्रोल पंप जैसे संवेदनशील प्रतिष्ठान को वहा संचालित करने से पहले एक बार जरूर जिम्मेवार विचार करे तो शायद बेहतर होगा । वैसे भी जगह की कोई कमी नहीं है जो वही बनाना मजबूरी और जरुरी हो या फिर बात कुछ और है। बहरहाल होता क्या है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा की यह पेट्रोल पंप शहरवासियों के लिए राहत साबित होगा या आफत !
इसे भी देखिये रीवा- मुख्यमंत्री 4 मार्च को करेंगे सिंगल क्लिक से संबल योजना एवं अनुग्रह सहायता की राशि का वितरण
इसे भी देखिये रीवा- पनवार थाने में अयोजित हुई शांति समित की बैठक; होली में ये नियम होंगे लागू
पुलिस वेलफेयर के द्वारा रीवा शहर में एक और पेट्रोल पंप संचालित किए जाने की तैयारी है। उक्त पेट्रोल पंप पुराने कंट्रोल रूम की जगह पर बनाया जाएगा जिसका भूमि पूजन गुरुवार को एड़ीजी केपी वेंकटेश्वर राव , डीआईजी मिथलेश शुक्ला , पुलिस अधीक्षक DIG नवनीत भसीन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया .
इसे भी देखिये आखिर ऐसा क्या हुआ की नहीं हो पाई राजा और काजल की शादी ? किसने रोकी बारात
पेट्रोल पंप के अप्रैल माह तक शुरू होने की संभावना है ,लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि उक्त पेट्रोल पंप तीन थानों, नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ,कंट्रोल रूम ,महिला डेक्स के बीच संचालित किया जा रहा है , जहां हजारों की संख्या में वाहन खड़े रहते हैं , अगर कभी कोई अप्रिय घटना घटित हुई तो इसका जवाब दार कौन होगा
इसे भी देखिये कॉलेज में नकल पकड़ी तो देखिये कैसे असिस्टेंट प्रोफेसर की ही कर दी पिटाई ! प्रिंसिपल से भी झूमाझटकी
इसे भी देखिये रीवा- राष्ट्रीय सम्प्रेषण व व्याकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन; कुलपति ने किया शुभारंभ
इसे भी देखिये रीवा- आदिवासी महिला की हत्या या दुर्घटना- कौन है जिम्मेवार- किस पर आरोप, किसने रची साजिश
गौरतलब है कि इसी तरह खन्ना पेट्रोल पंप में ही मिनरवा हॉस्पिटल संचालित हो रहा है , जो कभी भी गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है , पेट्रोल टंकी की बिल्डिंग में हॉस्पिटल संचालित कर संचालकों के द्वारा जहां सैकड़ों मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है , वहीं अब पुलिस के द्वारा बीच शहर में कंट्रोल रूम जैसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील संसाधनों से सुसज्जित स्थान पर पेट्रोल पंप संचालित होने से भी खतरा बना रहेगा I
इसे भी देखिये रीवा- लोक निर्माण विभाग के श्रमिकों ने की तालाबंदी प्रदर्शन के दौरान महिला की बिगड़ी तबीयत
इसे भी देखिये रीवा- अर्थ बिल्डर ने लगाया बेरोजगारों को चुना प्लाट और मासिक पैसा देने की बात कहकर ठगे करोड़ों
इसे भी देखिये आखिर ऐसा क्या हुआ की नहीं हो पाई राजा और काजल की शादी ? किसने रोकी बारात
हालांकि मामला पुलिस वेलफेयर सोसाइटी का है , शायद जिसके लिए पुलिस विभाग जोखिम उठाने के लिए तैयार है I
by Umesh Shukla @ ‘VIRAT24’ news