रीवा: पावर हाउस में आग लगने की सूचना से मचा हड़कंप गोदाम में जल रही थी पन्नियां
खबर रीवा से है जहां पावर हाउस में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया, आनन-फानन में फायर ब्रिगेड पहुंची तो जानकारी हुई कि पावर हाउस में नहीं बल्कि बगल में खाली पड़े खंडहर गोडाउन में पन्नियां जल रही थी ,भयानक आग को देखते हुए क्षेत्र के लोग दहशत में थे, लेकिन कुछ समय बाद आग बुझ गई और लोगों ने राहत की सांस ली, मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने भी मौका मुआयना कर वापस लौट गए ,बताया जाता है कि पुराने खाद बीज गोडाउन में कुछ पॉलीथिन रखी हुई थी जहां आग लगाई गई थी ,फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। आपको बता दें कि उक्त गोडाउन मध्य प्रदेश विद्युत मंडल कार्यालय अमहिया के पीछे संचालित है।
भले ही आग पावर हाउस में नही बल्कि खंडहर में पन्नियों में लगी थी परंतु आग को फैलने में वक्त नहीं लगता।ऐसे में यह लापरवाही ही कही जाएगी की पावर हाउस के बगल में यू कचरा पड़ा हुआ रहता है,जिसमे की आग लग गई।यद्यपि इस बार आग से कोई नुकसान नही हुआ परंतु भविष्य में ऐसी घटना न हो,इसके लिए कचरे को ठीक ढंग से विघटित करने के लिए ठोस योजना बनानी चाहिए। अन्यथा भविष्य में जान माल की हानि हो सकती है।गौरतलब है कि पावरहाउस से ही सारे शहर को बिजली संचालित होती है और करोड़ो के सामान रखे रहते है,साथ ही काफी ज्वलनशील पदार्थ भी पावरहाउस में होते है,ऐसे में इस चूक से बड़ा सबक लेने की जरूरत है।