रीवा : पानी निकासी के लिए रास्ते से मेड़ हटवाने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

पानी निकासी के लिए रास्ते से मेड़ हटवाने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
सरपंच की मनमानी से ग्रामीण परेशान


रीवा। यूं तो ग्राम पंचायत में समस्याओं के निराकरण के लिए ग्राम सरपंच व अन्य गणमान्य जनों का सहयोग होता है लेकिन गोविन्दगढ़ चौकी के शिवपुरवा ग्राम में अन्य कार्यो के लिए सरपंच का सहयोग तो दूर पानी निकासी के लिए भी रास्ता भी नहीं दिया जा रहा है। जिससे पीड़िता को परेशानी तो हो ही रही है साथ ही उसकी फसलें भी बर्बाद हो रही है।

इस बात की शिकायत फरियादिया विद्या सिंह पत्नी नरेश सिंह निवासी ग्राम गोविन्दगढ़ चौकी शिवपुरवा , तहसील गुढ़ , जिला रीवा ने रीवा कलेक्टर से करते हुए समस्या के निराकरण की मांग की है। दिये गये शिकायती आवेदन में बताया गया कि ग्राम शिवपुरवा 603 में जो नहर से पानी रिसता है और वह पानी बह के खन्तियों व नालों से होते हुए आगे की ओर जाता है और उसी पानी को रोकते हुए गांव के सरपंच द्बारा मेड़ का निर्माण कराया गया है जिससे पूरे खेतों व घरों के अन्दर पानी लगातार भरा रहता है।

वहीं फरियादिया विद्या सिंह का खेत व घर है वह गांव में अकेली रहती है उसके घर के सभी लोग बाहर रहते है ,गांव में रहकर खेती किसानी का काम करती है । फरियादिया के खेतों से थोड़ी दूर एक नहर निकली हुई है और उस नहर से जो भी पानी रिसता है उस पानी के निकासी के लिए एक रास्ते का निर्माण कराया गया है ।

उस रास्ते से पानी नदी तक पहुंचता था , किन्तु विगत पांच माह पहले पानी निकासी के रास्ते में गांव के सरपंच देवराज सिंह द्बारा मेड़ का निर्माण कार्य करवा दिया गया था , जिसके चलते वहां पूरी तरह से पानी भर गया और वही पानी आस – पास के खेतों में घुसने लगा ,सरपंच से पानी निकासी के संबंध में चर्चा की तो उनके द्बारा कहा गया कि वह निकलने की जगह है वहां से मेड़ नहीं हटेगी , जिसके हमारी फसलें बर्बाद हो गई है ।

दिये गये आवेदन के माध्यम से मांग की गयी कि उस मेड़ को हटवाया जाये ताकि आगे आने वाली फसल बबार्द न होने पाए । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *