रीवा : पत्नी और पुलिस की चतुराई के चलते अपहरणकर्ता पुलिस के चंगुल में 40 लाख की मांगी थी फिरौती

पत्नी और पुलिस की चतुराई के चलते अपहरणकर्ता पुलिस के चंगुल में 40 लाख की मांगी थी फिरौती

जबलपुर से युवक का अपहरण कर बदमाशों ने 40 लाख की फिरौती मांगी थी .

वारदात के दूसरे दिन रीवा पहुंची जबलपुर पुलिस ने मनगवां पुलिस की मदद से घेराबंदी कर ना सिर्फ अपहरणकर्ताओं को पकड़ा बल्कि पीड़ित युवक को भी सकुशल मुक्त करा लिया है।

वारदात को अंजाम देने वाले तीनो बदमाश रीवा जिले के हैं ,उन्हें पूछताछ के लिए जबलपुर पुलिस अपने साथ ले गई है . घटना जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र की है ,बताया जाता है कि राहुल राज सिंह चौहान निवासी शिवनगर थाना गोहलपुर हाल मुकाम बालाजी सिटी पठानी मोहल्ला थाना पनागर जबलपुर अपनी पत्नी और बेटे रुद्र के साथ बुधवार को बाइक में सवार होकर गोहलपुर गए थे , वहां से लौटते समय बालाजी सिटी के सामने कुछ परिचित मिल गए , जहां उन्होंने बाइक रोक दी .

सभी लोग खड़े होकर बातचीत कर रहे थे तभी बाइक व कार में सवार होकर आधा दर्जन बदमाश पहुंचे और राहुल राज से मारपीट शुरू कर दी , पत्नी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट की , इस दौरान उनका बेटा हाथ से छूट कर नीचे गिरा और घायल हो गया, बदमाशों ने राहुल राज को जबरजस्ती गाड़ी में बैठाया और रीवा की ओर भाग निकले .कुछ देर बाद ही बदमाशों ने पत्नी के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉलिंग कर 40 लाख  रुपए का इंतजाम करने की हिदायत दी .

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची और नाकाबंदी की ,लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला . पीड़ित की पत्नी ने बैग में कपड़े भरे और ऊपर से 5:00 -500 के नोट रख कर फोटो अपहरणकर्ताओं को भेजी, जिसके बाद वह फिरौती की रकम पहुंचाने लोकेशन बताने को कहा और इसी लोकेशन के आधार पर पुलिस पीछा करती हुई रीवा पहुंची -बताया जाता है कि रीवा पहुंची .

जबलपुर पुलिस रीवा एसपी से संपर्क किया तो थाना प्रभारी जेपी पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर जबलपुर पुलिस की मदद करने का निर्देश दिया  गया, जबलपुर पुलिस ने लोकेशन के आधार पर सिरसा गांव में घेराबंदी की तो अपहरण करता राहुल को छोड़कर भागने लगे, थाना प्रभारी जेपी पटेल की टीम ने आरोपियों को धर दबोचा और युवक को बरामद कर लिया, आरोपी सिरसा गांव के बताए जाते हैं, जिन्हें जबलपुर पुलिस अपने साथ ले गई है।

आरोपियों में लव सिंह उर्फ शिबू सिंह निवासी ढूंढा बरैया टोला,  विपिन सिंह बघेल, धनंजय सिंह बघेल निवासी  छिरहाई थाना मंनगवा शामिल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *