रीवा। गौरतलब है कि नीट: 2023 के घोषित परीक्षा परिणाम में रीवा जिले के ग्राम आमिन निवासी वर्तमान निवास चिरहुला कालोनी नृपेंद्र सिंह चंदेल की बेटी संजना सिंह ने पूर्णांक 720 में 678 अंक हासिल कर गाँव सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
चयनित छात्रा संजना के दादा स्व.सुरेन्द्र बहादुर सिंह चंदेल स्वास्थ्य विभाग में सेवारत थे। संजना ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता रंजना सिंह चंदेल एवं पिता नृपेन्द्र सिंह चंदेल सहित गुरुजनों के प्रभावी मार्गदर्शन को देते हुये कहा कि एक अच्छी डॉक्टर बनकर पीड़ित मानवता की सेवा करना चाहती हेै।
अपने प्रथम प्रयास में ही नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्रा संजना की प्रायमरी से दसवीं तक की शिक्षा बाल भारती स्कूल रीवा से की है। उक्त छात्रा का दसवीं में 95.2 प्रतिशत तथा बारहवीं में 94.8 प्रतिशत रिजल्ट रहा।
उन्होंने एलेन कोटा से 11 वीं एवं 12 की पढ़ाई की हेै। छात्रा संजना की नीट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1800 वीं आई हेै।उनकी इस उपलब्धि पर शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित की है।