- नशीली कफ सिरप के साथ युवक पकड़ाया
- भेजा गया जेल
रीवा: जिले में लगातार नशीली कफ सिरप की सप्लाई जारी है। आये दिन अलग अलग जगहों पर सिरप बेचते लोग पकडे जा रहे। मजाल है कि अंकुश लगे। जिस प्रकार सुरसा का मुँह बढ़ता है उसी प्रकार से जिले में नशीली सिरप और नशे का व्यापार और नशेड़ी बढ़ रहे है। दावे जरूर किये जाते है पुलिस द्वारा कि अब अंकुश लगा है, लगेगा परन्तु जमीनी हकीकत कुछ और ही कहती है, नहीं तो क्या कारन है कि आये दिन लोग नशीली सिरप पिटे, तो कही बेचते पकडे जा रहे है।
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे चाकघाट, सोहागी और हनुमना थाना क्षेत्र से मादक पदार्थों की सप्लाई का रास्ता तस्करों के लिए सबसे आसान है। हालांकि पुलिस कभी-कभार ऐसे तस्करों पर नकेल कसने का प्रयास करती है और आरोपी पकड़ में आ जाते हैंI
ताजा घटनाक्रम में ऐसे ही एक आरोपी को हनुमना पुलिस ने कार में लोड नशीली कप सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश कर दिया। बताया जाता है कि पुलिस आरोपी से पूछताछ करने के बाद अवैध कोरेक्स किसके द्वारा सप्लाई की जा रही थी और किसे देने जा रहा था जानकारी जुटा रही है। पकड़ा गया आरोपी अतुल द्विवेदी पटपरा थाना चुरहट जिला सीधी का रहने वाला है, जो अपनी कार में कोरेक्स लोड कर उत्तर प्रदेश से आ रहा था जिसे बिझौली ओवर ब्रिज के नीचे धर दबोचा गया हैI
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जांच में जो भी तथ्य आएंगे उस आधार पर आगे कार्यवाही होगी।