रीवा नगर निगम नहीं उपलब्ध करा पा रहा सड़क पानी बिजली,गर्मी में पानी को तरसते लोग ,बरसात में घरों में भरता पानी
खबर रीवा जिले से है जहां नगर निगम में विकास की गंगा बहाने वाले विकास पुरुषों की हल्की बारिश में ही कलाई खुल जाती है, बरसात की पहली बारिश में जहां सड़कें लबालब हो गई वहीं कई बस्तियां तालाबों में तब्दील हो गई कई ऐसी बस्तियां हैं जो वर्षों से आवाद है लेकिन आज तक सड़क पानी बिजली नाली नगर निगम उपलब्ध नहीं करा पाया, ऐसे ही अनदेखी का शिकार है रीवा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 4 की खैरा बस्ती ,जहां विगत 20 वर्षों से नाली सड़क पानी बिजली के लिए लोग तरस रहे हैं ,बरसात की पहली बारिश में ही सड़क के पानी से लबालब हो गई है, स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्षद से अगर समस्या बताते हैं तो कहता है कि नगर निगम में कोई सुनवाई नहीं होती ,यहाके रहवासी चंदा एकत्र कर गड्ढो भरी सड़क पर मलवा डस्ट डलवा कर निकलने लायक बनवा रहे हैं।
एक तरफ भाजपा के विधायक राजेंद्र शुक्ला विकास की गंगा बहाने की बात कर वाहवाही लूटते हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी से महापौर अजय मिश्रा बाबा भी लगातार विकास और टेंडर करवाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत क्या है इस खबर में देख सकते हैं ,कि शहर के वार्ड क्रमांक चार खैरा की क्या दुर्दशा है और यहां के लोगों का क्या कहना है। यहां के लोगों ने बताया कि बरसात में जहरीले कीड़े घरों के अंदर पहुंच जाते हैं ,कई बार घटनाएं घटित हो चुकी है, लेकिन नाम का शहर का वार्ड क्रमांक 4 है लेकिन यहां की स्थिति गांव से भी बदतर है।