
तहसीलदार और पीड़ित पक्षकार में हुई कहासुनी
- तहसील में किसानो का हंगामा
- पैसे लेकर फैसला उलटफेर करने का आरोप
- तहसीलदार पर लगाया आरोप
- पुलिस ने मामला शांत कराया
रीवा : हुजूर तहसील में किसानो ने पैसे लेकर फैसला उलटफेर करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
वही तहसीलदार आरपी त्रिपाठी और पीड़ित पक्षकार के बीच जमकर तू-तू मैं- मैं हुई है ।
बताया गया कि इस दौरान तहसीलदार ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।
पीड़ित ने तहसील कार्यालय में हंगामा किया और गंभीर आरोप लगाए है ।
किसान ने कहा कि पैसे लेकर फैसले में उलटफेर किया जा रहा है ।
हंगामा होते देख पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर सिविल लाइन पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया ।
इतना ही नहीं , पीड़ित पक्षकार को सिविल लाइन पुलिस थाना ले गई , जिससे पूछताछ की जा रही है ।