- झूलेलाल जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा के साथ हुआ भंडारा
- आयोजित हुए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम
- बाइक रैली में कई को लगी टक्कर
- स्कूटी सवार परिवार के लोग घायल हुए
- सिंधु भवन में युवक के साथ कई युवकों ने की मारपीट , मामला दर्ज
सिंधी समाज द्वारा हर्षोउल्लास के साथ मनाई गयी झूलेलाल जयंती I दिन भर आयोजित हुए कई कार्यक्रम I
बाइक रैली , पूजा अर्चना , बैंड बाजे के साथ विशाल रैली निकाली गयी I भंडारे सहित कई कार्यक्रम आयोजित हुए , जिसमे सिंधी समाज के बच्चे ,नवयुवक ,नवयुवतियां ,बूढ़े ,जवान सैकड़ो की तादात में शामिल हुए। रैली के दौरान पुष्पर्षा की गयी I बैंड बाजे के साथ रैली में पुरे रास्ते सिंधी भजन आदि गाने बजाये गए जिस पर सिंधी समाज के लोग नाचते थिरकते नजर आये ।
यहाँ देखियेरीवा- अविनाश तिवारी के कार का कांच तोड़कर 2 लाख चोरी,आरोपी गिरफ्तार नगदी भी बरामद
यहाँ देखियेमानहानि मामले में कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला; राहुल गांधी की संसद की सदस्यता को किया रद्द
यहाँ देखिये दाे बंदराें ने एक माह से फैला राखी थी दहसत देखिये कैसे पकडे गए
यहाँ देखिये 300 वर्ष पुराने पीपल के नीचे बने मंदिर में युवक ने चढ़ाई जीभ; देखिये फिर क्या हुआ
यहाँ देखिये रीवा- सिंधु भवन में युवक के साथ कई युवकों ने की मारपीट मामला दर्ज
यहाँ देखिये 1 हजार किलोमीटर की दिव्य यौगिक महा दौड़ यात्रा तय कर पहुंचेंगे अयोध्या
यहाँ देखिये प्रसिद्ध समाजसेवी लोकेन्द्र सिंह कालवी की श्रद्धांजली सभा का किया गया आयोजन
यहाँ देखिये प्रसिद्ध समाजसेवी लोकेन्द्र सिंह कालवी की श्रद्धांजली सभा का किया गया आयोजन
यहाँ देखिये रीवा- प्राथमिक शाला के बच्चों ने दिखाया अपना कौशल सरस्वती पूजा के साथ पत्रिका का विमोचन
यहाँ देखिये रीवा- देखिये कैसे जवा में दिव्यांग शिविर का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न; उपकरण हेतु 157 दिव्यांगो चिन्हित
झूलेलाल जयंती के अवसर पर गत दिवस सिंधी समाज के द्वारा जहां विशाल बाइक रैली निकालकर लोग सिंधु भवन पहुंचे और पूजा अर्चना की गई , वहीं शाम को एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई , जिसमें विभिन्न प्रकार के बैंड बाजों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम में तरह तरह के पारम्परिक परिधान पहने कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी , जिसका लोगो ने तालिया बजा बजा के उत्साहवर्धन भी किया और आनंद भी लिया ।
बाइक रैली में उस समय रंग में भंग पड़ गया , जब एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में कई लोगो को टक्कर लग गयी , अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया , प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार परिवार के लोग घायल हुए है , जिनका समुचित उपचार किया गया है I
यहाँ देखिये एसडीएम एवं तहसीलदार ने किराना दुकानों सहित सीएससी सेंटर का किया निरीक्षण
यहाँ देखियेरीवा- लाडली बहना योजना के हितग्राहियों से पैसे वसूलने वालो के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
यहाँ देखिये प्रधान ने लाखों रुपए किए गमन,देखिये कैसे अधूरी जांच कर ही वापस लौटी टीम
कुछ ग़लतफ़हमी के कारण एक युवक की कुछ युवकों ने जमकर पिटाई भी कर दी , जिससे आयोजन में व्यवधान उतपन्न हुआ , उहा पोह की स्तिथि निर्मित होने लगी I हालांकि समाज से जुड़ा मामला होने के चलते जल्द ही समाजसेवियों ने मौके पर ही समझाइस देकर मामले को रफा-दफा कर दिया I मामला शांत होने पर फिर से आयोजन ने अपनी खोयी हुई गति प्राप्त कर ली और पूर्ण गरिमा के साथ परवान चढ़ा ।
यहाँ देखिये रीवा- रानी तालाब मंदिर में भक्तों का लगा तांता; देखिये कैसे जयकारों से गूंजता रहा मंदिर
यहाँ देखिये सांस की बीमारी के चलते नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी
यहाँ देखियेरीवा- किसानों की पीड़ा में प्रशासनिक सुस्ती दर्दनाक — वीडी पाण्डेय कब मिलेगा मुआवजा
यहाँ देखिये ट्रक ने कार में टक्कर मारी चार लोगों की जान बाल बाल बची
उल्लेखनीय है की पुरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने यातायात एवं अन्य व्यवस्था बनाने के लिए जवानो और अधिकारियो की ड्यूटी लगायी थी , जिन्होंने मोर्चा संभाला और सराहनीय कार्य किया परन्तु रैली में कई दुपहिया वाहनों के आपस में टकराने और युवक की पिटाई जैसे वाक्यों से कुछ सवाल जरूर उठते है I जैसे रैली में अनुशासन की कमी देखने को मिली , सब एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में दिख रहे थे , साथ ही जब युवक आपस में विवाद करने लगे , ऐसे में ऐसी स्तिथि निर्मित होने से पूर्व ही क्यों नहीं संभाल लिया गया इत्यादि , बात बढ़ती तो कुछ अनहोनी होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता , क्युकी जहा हजारो की संख्या में लोग मौजूद हो ,वहा हालात बनने बिगड़ने में ज्यादा वक्त नहीं लगता . . . ऐसे कई सवालो के जवाब , कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था एवं पुलिस प्रशासन को खोजने होंगे ताकि भविष्य में ऐसे वाक्यों की पुनरावृत्ति न हो सके।
यहाँ देखिये रीवा- डॉ प्रतिभा सिंह ने सेमरिया जाकर महिलाओं से की मुलाक़ात; लगातार बढ़ रहे गैस के दाम
यहाँ देखिये पुलिस के बीच हुई फायरिंग में दो बदमाश में से एक को गोली लगी दूसरा गिरफ्तार हो गया
यहाँ देखियेक्लच फेल बहकी कार ने लोगों को टक्कर मारी; देखिये कैसे आधा दर्जन वाहन हुए क्षतिग्रस्त
यहाँ देखिये शहडोल में पुलिस की मानवता; रेड मारने जा रही पुलिस ने गाय को नाली से निकाला बाहर
यहाँ देखियेभैंस ने चुकाया बकाया 1.29 लाख के पानी का बिल
सिंधु युथ विंग रीवा के महासचिव गिरीश जिवनानी ने बताया कि अमर शहीद हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष एवं श्री झूलेलाल जयंती के शुभ अवसर पर सिंधु युथ विंग ( सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ) रीवा द्वारा स्वागत भवन हेमू कालाणी चौक पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत झूलेलाल साईं की आरती एवं दीप प्रज्जवलित कर हुई जिसमे सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं समस्त समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
बाकी कुल मिला के देखे तो झूलेलाल जयंती पर आयोजित कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ काफी हर्षोउल्लास से मनाया गया एवं सिंधु समाज के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगो एवं रीवा नगरवासियो का आभार प्रदर्शन किया , साथ ही हिन्दू नव वर्ष की बधाई भी प्रेषित की है ।
by Umesh Shukla @ ‘VIRAT24’ news