शहर के सिटी कोतवाली और सिविल लाइन थाने में शुरू है जुआ सट्टे का कारोबार।
Virat 24 रीवा। जिले में इन दिनों जुआ और सट्टे का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। गली गली सट्टा पर्ची काटते लोग जहां मिल जाते हैं। वहीं अब इसे घरों से ही संचालित किया जा रहा है। दिनदहाड़े खुलेआम चल रहा यह कारोबार पुलिस की शह पर फलफूल रहा है । ऐसा नहीं है कि पुलिसकर्मियों को जानकारी नहीं है ।जानकारी होते हुए भी जुआरी और सटोरियों ने पुलिस के मुंह पर नोटों की पट्टी बांधी है। गौरतलब है की कोतवाली थाना क्षेत्र में जहां सोनू चोड्डा नाम का व्यक्ति घर में जुआ खेल रहा है । वही गोविंद सिंह चौक में रियाजुल खुलेआम चौराहे में बैठकर सट्टा पर्ची काटता है। पुरानी पोस्ट ऑफिस घोघर स्थित दिनेश सिंह खुलेआम अग्रवाल बुक दीपों के पास संतोषी मां मंदिर के बगल की गली में सट्टा पर्ची काटते दर्जनों साथियों के साथ मिल जाता है । विगत दिनों सिविल लाइन थाना क्षेत्र से खदेड़े गए जुआरी जहां सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के घोघर में अपना अड्डा बना लिया है । वही पुराना जुआ करोबारी आशीष कबाड़ी निवासी कबाड़ी मोहल्ला अपने घर में ही सट्टा पर्ची काटता है ।जहां सटोरियों का मेला लगता है ,इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल आशीष कबाड़ी के घर का वीडियो खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। जो पुलिस की कलाई खोल रहा है। गौरतलब है कि पचमठा में चल रहे जुए की शिकायत आश्रम के प्रबंधकों द्वारा गृह मंत्रालय तक शिकायत पहुंचाई गई थी। जिसके बाद अब जुआ और कोरेक्स तस्कर अपने घर से कारोबार पुलिस के संरक्षण में चला रहा है।
00000000000000000