रीवा : जिला अस्पताल में हुआ वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन

रीवा : जिला अस्पताल में हुआ वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन

जिला अस्पताल में  वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन
बढ़ चढ़कर लोग ले रहे हैं रक्तदान शिविर में हिस्सा
कलेक्टर-एसपी के निर्देशन में शिविर आयोजित
एसडीएम ने किया रक्तदान
कई पुलिस कर्मी भी किए रक्तदान

  गौरतलब है कि रीवा  कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन के निर्देशन पर गत दिवस (1 मार्च ) को वृहद  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था ।
यह आयोजन रीवा जिला अस्पताल में किया गया था, जहा शिविर में SDM अनुराग तिवारी पहुंचे और्वरक्तदान किए।
उनके अलावा  कई अधिकारियों ने भी रक्तदान कर रक्त दाताओ को उत्साहित किया ।
एसपी के निर्देशन एवम प्रोत्साहन पर  कई पुलिसकर्मी भी काफी उत्साह सेवजिला अस्पताल में रक्तदान करने पहुचे ।
साथ ही कई जगह रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है ।

एसडीएम अनुराग तिवारी ने  जानकारी देते हुए बताया कि रक्त देने से कोई भी कमी नहीं होती ना ही कोई कमजोरी होती है  , उल्टे रक्त और शुद्ध ही होता है , एक स्वस्थ व्यस्क शरीर द्वारा दान किया गया रक्त महज कुछ ही घंटो में अपने आप शरीर में बन जाता है , इसलिए रक्तदान से किसी प्रकार की कोई कमजोरी आने का प्रश्न ही नहीं उठता है ;  रक्तदान से कमजोरी आती है ! यह एक भ्रम और मिथ्या के अलावा कुछ नही । सभी लोग इसके प्रति जागरूक हो जाए । रक्तदान महादान कहलाता है इसलिए सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए।इससे दूसरो को जीवनदान मिलता है,इसलिए रक्तदान महादान कहलाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *