रीवा : जानिये कैसे नटवरलाल ने बैंक से ठगे 36 लाख रुपए !

रीवा : शहर के एक बैंक में बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक खुद हुआ ठगी का शिकार I

दरअसल अमहिया थाना क्षेत्र में संचालित IDBI बैंक के जांन टावर शाखा में ठगी का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी के बाद बैंक प्रशासन सकते में आ गया है I

बैंक प्रबंधन के द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है I

घटना 4 मार्च को घटित हुई  है , जिसकी जानकारी के बाद जांच पड़ताल हुई और FIR दर्ज की गई है । अज्ञात व्यक्ति बैंक को बड़ा लंबा चूना लगाया है I

दरअसल , 36 लाख 50 हजार रुपए का आरटीजीएस (RTGS) एवं एनईएफटी के (NEFT) माध्यम से ठगी की गई है I लंबी ठगी का मामला आने के बाद पुलिस प्रशासन की भी नींद उड़ गई है I

वहीं बैंक प्रबंधन की इतनी बड़ी चूक के चलते नटवर लाल ठगी कर अपने मंसूबे में सफल होकर चंपत हो गया I

घटना के बाद आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक आकाश तिवारी  ने अमहिया थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

अब पुलिस मिले दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त नटवरलाल की तलाश में जुटी है। पूरे मामले को लेकर अमहिया थाना प्रभारी ने बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा बैंक में चेक लगाया गया था , लेकिन प्रबंधन ने उक्त चेक के माध्यम से भुगतान कर दिया और चेक जारी करने वाले से बात नहीं की  वह चेक फर्जी था या असली ,किसकी गलती है इसकी जांच की जा रही है I

उक्त मामले में कोई उपभोक्ता नहीं बल्कि  बैंक ही ठगी का शिकार हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *