
रीवा: जानिए किस पार्षद ने नचनिया के साथ मंच पर ठुमका लगाया!वीडियो हुआ वायरल

बीजेपी पार्षद का नचनिया के साथ डांस करने का वीडियो हुआ वायरल !
जिले में नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 के बीजेपी पार्षद संजय सिंह ( संजू पार्षद) का शादी समारोह में नचनिया के साथ डांस करने का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है ।
जानकारी के मुताबिक बताया गया कि वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद संजय सिंह एक शादी समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे थे । जहां नचनिया को देखकर पार्षद ने अपना आपा खो दिया और स्टेज में चढ़कर नचनिया के साथ डांस करने लगे ।
वहीं मौजूद लोग डांस कर रहे पार्षद का डांस देखकर जमकर मजे लिए व वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया जो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि यह कोई नई बात नहीं है ,शादी समारोह में इस तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं , पर जब आप जनप्रतिनिधि हों , तो मर्यादित रहने की जिम्मेवारी बढ़ जाती है ।
उल्लेखनीय है कि विकास यात्रा के दौरान भी कई मर्तबा फ़ूहड़ डांस स्टेज शो की खूबसूरती बढ़ाते रहें है।बहरहाल वीडियो देख के ये जरूर लगा की पार्षद जी ने मजे खूब लिए और जिस तरह वो हरकत कर रहे थे उसे देख करके तो यही लगता है की उन्हें नृत्य का खूब ज्ञान है अन्यथा यू एकदम से गिरना , फिर गिर के संभालना ऐसा या तो उम्दा नर्तक कर सकता है या फिर कोई नशेड़ी ।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दबाएं…
🔻रीवा- बीजेपी पार्षद का नचनिया के साथ डांस करने का वीडियो हुआ वायरल !