रीवा : जानिए किसने कहा ‘रामचरितमानस को संसद में राष्ट ग्रंथ घोषित करा के चैन लेंगे’
रीवा : हनुमना मर्यादपुर मे चल रही नौदिवसीय श्रीरामकथा में श्रोताओं के अपार भीड़ के बीच जगतगुरू रामभद्राचार्य महाराज ने कहा है की जब तक रामचरितमानस को संसद में राष्ट्र ग्रंथ नहीं घोषित करा लेंगे तब तक चैन नहीं लेंगे। इसके अतिरिक्त जो हिंदू हित की बात करेगा वही देश में राज करेगा। भारत में रहना हो तो वन्दे मातरम कहना होगा जैसी खुली चुनौती भरी बातें श्रीराम कथा मंच से कथा के चौथे दिवस दिया ।
वहीं भाजपा नेता एड. मृगेंद्र सिंह आज की कथा में पहुचे ।भाजपा प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डेय , पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी , गोसंवर्धन बोर्ड अध्यक्ष राजेश पाण्डेय , राजेन्द्र पांडेय सहित अनेक विशिष्ट जनों का शाल ओढ़ाकर सम्मान करते हुए स्वागत भाषण में कहा कि यह आयोजन मऊगंज क्षेत्र की जनता जनार्दन का है , मैं तो निमित्त मात्र हूं।