जनसेवा मित्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज से
रीवा . अटल बिहारी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा रीवा में मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत जनसेवा मित्रों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण में 135 जनसेवा मित्र शामिल होंगे।
प्रशिक्षण 11 मार्च तथा 12 मार्च को आरसेटी बक्छेरा मोड़ सगरा में प्रात: 11 बजे से आरंभ होगा।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि 11 मार्च को प्रात: 11 बजे से 12 बजे तक कृषि विभाग, 12 बजे से एक बजे तक पीएचई विभाग, एक बजे से दो बजे तक श्रम विभाग की विभागीय योजनाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसी तरह दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक पंचायतीराज तथा ग्रामीण विकास विभाग, शाम 4 बजे से 5 बजे तक सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जनसेवा मित्रों को 12 मार्च को प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक महिला एवं बाल विकास विभाग, दोपहर 12 बजे से एक बजे तक स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान योजना तथा दोपहर एक बजे से दो बजे तक राजस्व विभाग की किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
संबंधित विभागों के अधिकारी निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्र में उपस्थित होकर जनसेवा मित्रों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दें।