गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य में उत्सव 30 जून को मिथिला बिहारी कुंज खजुहा धाम रीवा में मनाया जायेगा
रीवा: अनन्त श्रीविभूषित प्रेमावतार पचराचार्य श्री रामहर्षण देवाचार्य जी महाराज की पावन तपोभूमि श्री खजुहाधाम में गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में उत्सव आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आगामी 30 जून को मिथिलाविहारी कुज मंदिर में धूमधाम से संपन्न होगा।
रीवा से गड्डी रोड स्थित वजुधाम में श्री गुरुपूर्णिमा उत्सव का आयोजन आगामी 30 जून को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। व्यास पूजन का कार्यक्रम विद्वान आचार्य द्वारा विधि विधान से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर शिष्य गुरु का पूजन कर आशीर्वाद लेते हैं गुरु अज्ञानता के अंधकार से निकालकर ज्ञानरूपी प्रकाश की ओर ले जाते हैं सनातन धर्म में गुरु को भगवान से भी श्रेष्ठ माना जाता है सामर्थ्य गुरू ही भगवान के बारे में बोध कराते है गुरूदेव की कृपा के बिना ब्रम्हज्ञान और मोक्ष की प्राप्ति समय नहीं है।
भगवान का बोध कराने में एकमात्र गुरूरूपी नाव ही कामयाब होगी। उक्त कार्यक्रम गुरुदेव भगवान के कृपापात्र श्री जगदगुरु रामानन्दाचार्य श्री वल्लभाचार्य जी महाराज पीठाधीश्वर रामहर्षण मैथिल सख्यपीठ अयोध्याधाम के सानिध्य में संपन्न होगा। पूजन के पश्चात सभी भक्तो के भण्डारे की व्यवस्था भी आश्रम में की गयी है। महंत श्री रसिकेश्वरदास महाराज जी द्वारा गुरुभाईयों, गुरुबहनों एवं धर्मप्रेमियों से उत्सव में सम्मिलित होकर महाराज श्री के दर्शन और सत्संग का लाभ लेने की अपील की गयी है।