- सभी ग्राम पंचायतों में लाड़ली बहना योजना की विशेष ग्राम सभाएं हुईं आयोजित
- विशेष ग्राम सभाओं में उत्साह के साथ शामिल हुईं योजना से लाभान्वित महिलाएं
रीवा: जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 8 जून को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इन ग्राम सभाओं में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने शामिल होकर मुख्यमंत्री जी के लाड़ली बहना योजना संदेश का वाचन किया।
ग्राम बजरंगपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पाण्डेय विशेष ग्राम सभा में शामिल हुईं। उन्होंने महिलाओं को 10 जून के कार्यक्रम के लिए पीले चावल देकर आमंत्रित किया। रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड की ग्राम पंचायत देवरा फरेदा में ग्राम पंचायत भवन में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यहाँ जनपद सदस्य दया साहू ने मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया तथा महिलाओं को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने रंगोली बनाकर तथा लाड़ली बहना गीत गाकर मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया।
रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रामनई में आयोजित विशेष ग्राम सभा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया तथा महिलाओं को 10 जून के कार्यक्रम के लिए पीले चावल देकर आमंत्रित किया।
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी अंजना सिंह तथा बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं। महिलाओं ने लोकगीत और लोकनृत्य के माध्यम से खुशियाँ जाहिर की। इसी तरह ग्राम पंचायत बरहुला सींगो टोला के ग्राम पंचायत भवन में सरपंच शकुंतला तिवारी की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
सरपंच ने महिलाओं को स्वीकृति पत्र प्रदान किए तथा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। बाल विकास परियोजना रीवा के ग्राम कोठी में सरपंच रेखा तिवारी की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सरपंच ने महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के लाभों की जानकारी दी। जिले भर में आयोजित विशेष ग्राम सभाओं में लाड़ली बहना महिलाएं बड़े उत्साह के साथ शामिल हुईं।