- केंद्रीय जेल में बंद धारा 307 की सजा काट रहे बंदी की मौत
- परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
- 307 की सजा काट रहे बंदी की मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
रीवा : केंद्रीय जेल में 307 की सजा काट रहे राजू शुक्ला की मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रबंधन पर मार पीट कर हत्या का आरोप लगाया है ।
गौरतलब है कि 307 की सजा काट रहे राजू शुक्ला निवासी पाली थाना बैकुंठपुर को मंगलवार की शाम संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सुबह 7:07 मिनट में परिजनों को सूचना दी गई कि राजू शुक्ला की हालत गंभीर है ।
परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो जानकारी हुई कि उनकी मौत हो चुकी है ।
वहीं संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि मृत अवस्था में ही राजू शुक्ला को केंद्रीय जेल से अस्पताल लाया गया था , जिसके बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा और परिजनों ने बताया कि 3 दिन पहले ही उनका बेटा अभिषेक शुक्ला अपने एक अन्य रिश्तेदार के साथ मिलने गया था ।
जहां उन्होंने बताया था कि उन्हें जेल से जल्द से जल्द छुड़ा लो यंहा बहुत प्रताड़ित किया जाता है । साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया कि जेल प्रबंधन के द्वारा पैसों की मांग की जा रही थी और उनके साथ मारपीट की जा रही थी ।उन्हें शंका है कि हत्या करने के बाद अस्पताल लाया गया है ।
परिजनों ने मांग की है कि उनके पिता के शव को दिखाया जाए और पोस्टमार्टम के लिए भी एक टीम गठित कर उनके सामने कराया जाए ।
साथ ही जेल के फुटेज भी दिखाए जाएं कि अस्पताल में मौत हुई या केंद्रीय जेल से मार कर लाया गया है ।
उल्लेखनीय है कि कि केंद्रीय जेल रीवा प्रबंधन के ऊपर पहले भी हेलीकॉप्टर शॉट मारने के साथ-साथ पैसा वसूली के आरोप लग चुके हैं ।एक बार फिर स्वस्थ व्यक्ति की अचानक मौत के बाद जेल प्रबंधन पर सवाल खड़े होने लगे