रीवा की हनी ट्रैपर कौन !
इश्क, आरोप ,जेल फिर शादी का क्या है चक्कर
पुरुष प्रधान देश में महिला नहीं बल्कि पुरुष महिलाओ से पीड़ित
पुरुष प्रधान देश में महिला नहीं बल्कि पुरुष महिलाओ से पीड़ित है। इस बार कोई युवती शादी का झांसा पाकर इज्जत नही गवाई है , बल्कि कुछ युवक मोहब्बत के नाम पर ठगे गए गए है। वह भी ऐसे मामले में जिसे बताने और सुनने में भी शर्म आती है।
pls see Virat Special-रीवा की हनी ट्रैपर कौन ? इश्क, आरोप ,जेल फिर शादी का क्या है चक्कर ?
कहते हैं कि यत्र नार्यस्तु पूज्यंते – रमंते तत्र देवता :- अर्थात जहां नारी की पूजा होती है वहां देवी देवता वास करते हैं -लेकिन आज के समय में कुछ ऐसी नारियां है जो समाज को कलंकित कर रही है . ऐसी लालची युवतियों के खिलाफ भी कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहि .
दरअसल मामला ब्लैक मेलिंग से जुड़ा हुआ है और इस ब्लैक मेलिंग के शिकार 1,2,3 नहीं बल्कि लगभग आधा दर्जन युवक हुए है। पहले दोस्ती , फिर शारीरिक संबंध और फिर शुरू होता है ब्लैक मेलिंग का खेल। पैसा ऐंठने के बाद शुरू होता है सलाखों के पीछे पहुंचाने का खेल और मजबूरन फिर होती है शादी . युवक अगर इस जाल में फ़सकर निकल गया तो ब्याह और बीच में उलझा तो लम्बे समय तक ब्लैक मेलर के ब्लैक मेलिंग का होते रहते है शिकार , जिसमे पैसा उगाही से लेकर सामाजिक प्रताड़ना , मानसिक प्रताड़ना तक शामिल है ।
दरअसल विगत दिनों एक युवती पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दो युवकों पर दुष्कर्म की सजा काटकर छूटने पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया था , जिसकी खबर मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया लेकिन खबर चलने के बाद कई युवकों के फोन आए की वास्तविक पीड़ित युवती नहीं बल्कि युवक है , जिन्हें की ठगी का शिकार बनाया गया है .
तन- मन- धन सब खो चुके युवकों को अब फिर सलाखों के पीछे पहुंचने का डर सता रहा है। युवकों ने पुलिस अधीक्षक से लेकर सभी वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की लेकिन आरोपियों को महिला होने का लाभ मिल रहा और युवकों की सुनवाई नहीं हो रही .
यूवको ने बताया कि किराए से रहने वाली एक युवती ,उसकी बहन ,भाई , माँ इस धोखाधड़ी में संलिप्त है।
पहले युवकों को प्रेम जाल में फंसाया जाता है और फिर उनका शोषण होता है। युवकों ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कर कार्यवाई की मांग करते हुए बताया कि उनसे पहले धन ऐठा गया , शारीरिक संबंध बनाए गए, शादी रचाई गई , बच्चे का जन्म हुआ .
लेकिन बाद में युवती उस युवक के साथ रफूचक्कर हो गई जिसे पहले दुष्कर्म के मामले में जेल भिजवा चुकी थी, इतना ही नहीं एक अन्य युवक सामने आया , जिसे प्रेम जाल में फंसाया गया , पैसा ठगा गया जब वह दबाव में नहीं आया तो, दुष्कर्म के आरोप में सलाखों के पीछे पहुंचाया गया , जेल से छूट कर बाहर आया तो अब पुनः उसे ब्लैकमेल किया जा रहा और जेल भिजवाने की कोशिश की जा रही है।
यह खबर पाठको के सामने हम इसलिए ला रहे ताकि लोग जान जाये की आज समाज में ऐसा भी हो रहा है की युवतिया भी युवको को फसा और सता रही है , चुकी क़ानूनी और समाजिक रूप से युवतियों को सहानुभूति मिलती है तो ऐसे में युवक की जिंदगी बर्बादी के कगार पर पहुंच जाती है .
इस खबर को लिखने के पीछे किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है ,बल्कि यह बताना है कि चंद मछलियां पानी को गंदा कर रही है . ऐसी गंदी मछलियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन को चाहिए कि सख्त कार्यवाही करें , जो महिला होने का फायदा उठाते हुए पुरुषों का शोषण कर रही हैं .
युवती द्वारा प्रताड़ित दोनों युवक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी पीड़ा बताई है और कहा कि उनके पास ऐसे ऑडियो – वीडियो हैं जिनके निष्पक्ष जांच हो तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मीडिया से उन्होंने कहा की इस मुद्दे में उन्हें न्याय दिलाये जाने में उनकी सहायता करें .