रीवा : किराना दुकान में बिक रही थी शराब ! पुलिस ने की कार्यवाई

किराना दुकान में बिक रही थी शराब , पुलिस ने की कार्यवाई

सेमरिया बनता जा रहा है अपराध का धाम जहा से आये दिन लूट , गुंडई , रंगदारी , अवैध मादक पदार्थो का जखीरा पकड़ा जाना जैसी खबरे आती रहती है

इसे भी देखें REWA BREAKING- विधायक KP TRIPATHI के पिता की गुंडई; खड़े होकर कटा ली फसल

इसे भी देखें 🔻REWA BREAKING- शादी का झांसा देकर देखिये कैसे जनपद के इंजीनियर ने युवती को बनाया हवस का शिकार

रीवा : खबर रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र खड्डा से है , जहां लंबे समय से किराने दुकान में अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही थी, स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी , सरपंच ने उक्त मामले को गंभीरता से लिया और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद सेमरिया पुलिस की नींद खुली और थाना क्षेत्र के खड्डा गांव पहुंचकर दबिश दी तो किराने दुकान से  अंग्रेजी शराब बरामद हुई है पकड़े गए आरोपियों मे
खड्डा निवासी राजेश पटेल पिता रामप्रताप सिंह पटेल तथा कमलेश पटेल है जो  अपनी छोटी दुकान की आड़ में पिछले कई वर्षों से शराब की अवैध बिक्री करते थे जिसको  रात में पुलिस की संयुक्त टीम ने उसके घर में दविश देकर धर दबोचा जिसमे मौके से भरी अवैध शराब बरामद हुई है , अब देखना ये है की ऐसे अवैध शराब कारोबारियों और विक्रेताओं पर शासन प्रशासन की क्या कार्यवाही होती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *