- अमहिया-विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
- 327 सीसी नशीली कफ़ सिरप के साथ कार बरामद
- आरोपी फरार
रीवा पुलिस नशे और नशे के सौदागरों पर लगातार प्रहार कर रही है
रीवा: मुखबिर की सूचना पर रीवा पुलिस ने एक कार को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, जबकि तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
पकड़ी गयी कार की तलाशी लेने पर 327 सीसी नशीली कफ़ सिरप बरामद हुई है।
उक्त कार्यवाही अमहिया पुलिस के द्वारा निराला नगर में की गई है। जिसमें विश्वविद्यालय पुलिस ने भी सहयोग किया।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि अमहिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध कार कोरेक्स लोड कर जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और संदिग्ध कार का पीछा किया तो निराला नगर के पास उक्त कार को छोड़कर चालक फरार हो गया। कार को जप्त कर लिया गया है और कार के नंबर चेचिस के आधार पर मालिक की तलाश की जा रही है।
कार्यवाही में विश्वविद्यालय पुलिस का भी सहयोग मिला। जांच में जो भी तथ्य आएंगे उस आधार पर आगे कार्यवाही की जायेगी।