रीवा: कांग्रेस 18 जून को जिले में ‘नारी सम्मान दिवस’ मनाएगी
रीवा: जिला कांग्रेस कमेटी रीवा के ग्रामीण अध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा व शहर अध्यक्ष लखनलाल खण्डेलवाल ने बताया कि 18 जून को रीवा जिले में ‘‘नारी सम्मान दिवस’’ मनाया जायेगा।
इस कड़ी में जिले की सम्पूर्ण 2013 बूथों पर एक साथ नारी सम्मान योजना का फार्म भराया जायेगा, जिसके तहत कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश की प्रत्येक महिला को 1500 रुपये खाते में नगद और 500 रुपये का एल.पी.जी सलेण्डर दिया जायेगा।
18 जून को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ही दिन में एक लाख नारी सम्मान योजना का फार्म भराया जाना निश्चित किया गया है। जिसकी तैयारी के लिए जिले के ग्रामीण एवं शहर संगठन मंत्री ने जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों, मण्डलम, सेक्टर एवं बूथ कमेटियों से सीधा सम्पर्क स्थापित करके लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया है।
जिले में अब तक 3 लाख 50 हजार फार्म भराये जा चुके है और 1 लाख फार्म 18 जून को एक साथ भरे जाने हैं और इस तरह से जिला कांग्रेस कमेटी ने 5 लाख फार्म भराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पार्टी का प्रयास है कि सरकार बनते ही जिनका फार्म पहले से भरा रहेगा, उन्हें तत्काल नारी सम्मान योजना का लाभ मिलने लगेगा। ये सभी फार्म जमा होने के उपरान्त ऑनलाइन रहेगें। जिन्हें हर कोई मिस्डकॉल नम्बर (7069001234) पर कॉल करके देख सकेगा।