रीवा: कांग्रेस नेता दिलीप तिवारी तीन दिवसीय जन जागरूकता यात्रा पर
रीवा: गौरतलब है कि AICC जिला कांग्रेस कमेटी रीवा जिला महामंत्री दिलीप तिवारी तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। दरअसल यह यात्रा मंनगवा के विभिन्न गाँवों में भ्रमण करेगी और लोगो को बीजेपी के जनविरोधी नीतियों के बारे में अवगत कराएगी।
मप्र में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है। ऐसे में यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। दिलीप तिवारी कांग्रेस के जिला स्तरीय कद्दावर नेता है। उनका काफी लम्बा राजनितिक जीवन है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा तीन दिवसीय है जिसमे हम लोगो को महगाई, बिजली समस्या, अपराध वृद्धि आदि जनहित मुद्दों पर जनता को जागरूक करेंगे। लोगो को बतायेर्गे की कैसे बीजेपी आपके साथ छल कर रही है। नेता तिवारी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।