- लापरवाही बरतने पर 2 पटवारियों पर गिरी गाज
- रीवा कलेक्टर ने किया निलंबित
रीवा: रिवेन्यू बैठक में रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निर्देश दिए हैं कि न्यायालयीन प्रकरण जो राजस्व न्यायालयों में आ रहे हैं, उनका निराकरण समय सीमा पर किया जाए। प्रतिभा पाल ने बताया कि राजस्व न्यायालय के निर्णय के बाद रिकॉर्ड अपडेशन का कार्य रहता है। जिसका कार्य 2 पटवारियों ने नहीं किया व लंबे समय तक आदेश को लंबित रखा, जिससे हितग्राहियों को समस्या हुई। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें भी की इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण दो पटवारियों को निलंबित किया गया है।
प्रतिभा पाल ने बताया कि राजस्व न्यायालय जो भी निर्णय लेता है उसकी तमीली संबंधित रिकॉर्ड में दो से तीन दिन के भीतर होनी चाहिए। रेवेन्यू बैठक में उन्होंने निर्देश दिए हैं कि ऐसे राजस्व न्यायालय जिनका परफॉर्मेंस कुल प्रकरण से 50% से नीचे का निराकरण है उन पर वेतन कटौती एवं नोटिस की कार्रवाई की जाए। रेवेन्यू में लोगों के काम आसानी से हो व शिकायतें ना आए इसलिए ऐसा कदम उठाया गया है। राजस्व न्यायालय में राजस्व अधिकारी प्रत्येक दिन बैठे व समय पर लोगों के प्रकरणों का निराकरण करें यह भी निर्देश रेवेन्यू बैठक में दिए गए हैं।