रीवा कलेक्टर एक्शन मोड में, किया मदिरा दुकानों का लाइसेंस निलंबित,शराबियो में फैली बेचैनी
- कलेक्टर ने कम्पोजिट मदिरा दुकानों को किया निलंबित
- दो दुकानों में 10-10 हजार रूपये की राशि अधिरोपित की गयी
रीवा कलेक्टर एक्शन मोड में है। रोज दर रोज नए नए निर्देश दे रही हैं, तो कही सरकारी संस्थाओ का औचक निरीक्षण कर रहे, तो कही भ्रष्ट अधिकारियो /कर्मचारियों की खबर ले रही है।
आज उन्होंने मदिरा दुकानों का लाइसेंस निलंबित करने का निर्देश दिया है। इस खबर से उन इलाको में शराबियो में बेचैनी सी फ़ैल गयी है।
रीवा: कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कम्पोजिट मदिरा दुकान रतहरा एवं रघुनाथगंज को अस्थाई रूप से एक दिवस के लिए निलंबित किये जाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उक्त दुकानों पर शर्तों का उल्लंघन करने पर 10-10 हजार रूपये का अर्थदण्ड भी लगाया गया है।
उल्लेखनीय है कि संभागीय आबकारी उड़नदस्ता द्वारा उक्त दुकानों की जांच की गयी थी जिसमें मदिरा का विक्रय print रेट से अधिक किया जाना पाया गया।
आबकारी अधिनियम का उल्लंघन करने सहित अनियमितता वरतने पर कलेक्टर द्वारा उक्त दोनों दुकानों को अस्थाई रूप से निलंबित किया गया है साथ ही दुकानों में अर्थदण्ड भी अधिरोपित किया गया है।