रीवा: उपनिरीक्षक सवारी करते है जप्ती बाइक की, वीडियो वायरल, जांच के दिए गए निर्देश

रीवा: उपनिरीक्षक सवारी करते है जप्ती बाइक की, वीडियो वायरल, जांच के दिए गए निर्देश

रीवा: जिले में पुलिस कर्मचारीयों के लागातार नए-नए कारनामे उजागर होते दिखाई दे रहे है। ताजा मामला जवा थाना का है। थाने में पदस्थ एक उपनिरीक्षक ने थाने में जप्त की गई बाइक में 23 साल पुराने स्कूटर की नंबर प्लेट ही फिट कर दी और फिर शान से उसकी सवारी करने ड्यूटी पर निकल पड़े।
उप निरीक्षक के द्वारा जप्त की गई बाइक को बखूबी स्तेमाल करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

मामले पर पुलिस अधीक्षक ने जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए है।

आपको बता दें कि मामला जवा थाने का है। थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक वीपी वर्मा मनमानी करने में इतने उतारू हो गए की थाने में रखी जप्त एक बाईक को उन्होंने खुद ही स्तेमाल करना शुरू कर दिया। इसके लिए उनके द्वारा फर्जीवाड़ा भी किया गया है। उन्होंने बाकायदा बाइक के पीछे लगी रजिस्ट्रेशन नंबर को हटाकर एक 23 साल पुराने स्कूटर की नंबर प्लेट फिट कर दी और शान से उसकी सवारी करने लगे।

उप निरीक्षक के द्वारा किए इस कारनामें की जानकारी किसी व्यक्ति को लग गई। इसके बाद जब्त की गई बाइक में बैठकर सड़को में फर्राटा मार रहे एसआई का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

जप्त की गई बाइक में लगी नंबर प्लेट का राजिस्ट्रेशन नंबर MP19E 5786 को जब मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के वेबसाइट में डाल कर उसकी जानकारी जुटाई गई तो वह रजिस्ट्रेशन नंबर 23 साल पुराने एक स्कूटर का निकला है। उस स्कूटर का रजिस्ट्रेशन नंबर किसी ताज मोहम्मद, निवासी कामता टोला, सतना के नाम पर रजिस्टर है। उल्लेखनीय है कि MP19E 5786 इस नंबर का रजिस्ट्रेशन 20-06-2000 में हुआ था। जिसके रजिस्ट्रेशन की वैधता 23-06-2015 को ही समाप्त हो चुकी है।

वहीं उपनिरीक्षक वीपी वर्मा का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा की विडियो वायरल होने की सूचना उन्हे प्राप्त हुई थी। पूरे मामले पर डभौरा SDOP को जांच के निर्देश दिए गए है। जांच उपरांत अगर कुछ भी गलत कृत्य साबित होता है तो संबंधित अधिकारी के द्वारा दोषी पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *